देश के तमाम बैंक और वित्तीय संस्थान अपने ग्राहकों को बेस्ट पर्सनल लोन (Best Loan Service) देने और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखने का काम करते हैं। ऐसे में आज के समय में बाजार में कई ऐसे लोन हैं, जो आपकी अलग-अलग इच्छाओं को पूरा करने के लिए आप ले सकते हैं- जैसे होम लोन (Home Loan), पर्सनल लोन (Personal Loan), एजुकेशन लोन (education Loan), कार लोन (Car Loan) आदि। लोन के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरह से अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा बहुत से लोगों के पास प्री-अप्रूव्ड लोन (Pre-Approved Loan) के मैसेज भी आते हैं, जिसके बाद एग्जीक्यूटिव फोन करके भी इसके बारे में जानकारी देते हैं।
बहुत से लोग प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन के बारे में कुछ ज्यादा नहीं जानते और वह बिना इसके बारे में बारीकी से जाने इसे मंजूरी भी दे देते हैं। ऐसे में आइए हम आपको बताएं कि आखिर प्री-अप्रूव्ड लोन क्या होता है और क्या है इसके फायदे और नुकसान (Pre-Approved Loan Profit And Loss)…
क्या होता है प्री-अप्रूव्ड लोन ( What is Pre-Approved Loan)
प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है, जिसे आप तुरंत ले सकते हैं। बैंक यह ऑफर केवल अपने कुछ चुनिंदा ग्राहकों को ही देता है। इस लोन को लेने के लिए एक ग्राहक को कोई भी संपार्श्विक या सुरक्षा देने की जरूरत नहीं होती। इसकी सबसे खास बात यह है कि कम दस्तावेज के साथ भी ग्राहक आराम से प्री-अप्रूव्ड लोन ले सकते हैं। मालूम हो कि एक प्री-अप्रूव्ड लोन ग्राहक को उसके अच्छे क्रेडिट हिस्ट्री और पुराने भुगतान रिकॉर्ड के आधार पर दिया जाता है। ऐसे में प्री-अप्रूव्ड लोन लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है।
आपकी बेंक हिस्ट्री के आधार पर मिलता है प्री-अप्रूव्ड लोन
बैंक की ओर से लोन कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को नहीं दिया जाता। सभी को अपने डॉक्यूमेंट जरूर दिखाने होते हैं। बैंक के पास हर ग्राहक का जो डाटा होता है, उसके आधार पर प्री-अप्रूव्ड लोन के लिए बैंक ग्राहक के क्रेडिट स्कोर और इनकम के बारे में जानकारी पहले से जुटा लेता है। इसके बाद बैंक की ओर से प्री-अप्रूव्ड लोन का ऑफर ग्राहक को दिया जाता है। प्री-अप्रूव्ड लोन ज्यादातर हाई क्रेडिट स्कोर, जीरो लोन डिफॉल्ट हिस्ट्री, आईटीआर के आधार और हाई इनकम लेवल वाले व्यक्ति को ही दिया जाता है।
प्री-अप्रूव्ड लोन लेने से पहले जरूर जान ले यह बातें
आज के दौर में हर कोई लोन चाहता है और ऐसे में जब प्री-अप्रूव्ड लोन का ऑफर मिलता है, तो लोगों को अच्छा लगता है और लोग इसके लिए मंजूरी भी दे देते हैं। बता दें यह ऑफर साधारण कर्ज से अलग नहीं होते हैं। इसकी ब्याज दर सामान्य लोन के मुकाबले ज्यादा अधिक होती है। ऐसे में अगर आपको पैसों की सख्त जरूरत है तो ही आप प्री-अप्रूव्ड लोन को मंजूरी दे, वरना प्री-अप्रूव्ड लोन लेने से पहले दूसरे बैंकों से ब्याज की दर शुल्क करों और सहित लोन के लागू होने की नियम और शर्तों के बारे में जरूर जान लें। एसएमएस और ईमेल के जरिए फर्जी लोन ऑफर्स देने वालों के जाल में बिल्कुल भी ना फंसे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024