भूलकर भी गाड़ी मे ना लगाए बंफर, जान की जोकिम के साथ रहेगा चालान का भी डर, जाने क्यों

Car bumper challan: एक वक्त था जब गाड़ियों को सुरक्षित करने के लिए बंपर गार्ड लगाया जाता था। उस समय तकरीबन सभी गाड़ी मालिक गाड़ी को आगे और पीछे से सुरक्षित रखने के लिए वहां गार्ड लगा दिया करते थे।ताकि गाड़ी दुर्घटना हो तो इसके गार्ड पर ही सारा प्रेशर पर पड़े। इससे लोगों को खूब राहत मिला। गाड़ी के स्क्रैच कम लगते थे। मगर बाद में जब से गाड़ी में एयर बैग अनिवार्य रूप से मिलने लगा, तब इस पर बैन लगा दिया गया। ऐसा क्यों हुआ इस बारे में इस आर्टिकल के जरिए आपको बता रहे हैं।

बंपर गार्ड बैन के कारण(Car bumper challan)

गाड़ी के जिस जगह पर गार्ड लगता है वहां एयरबैग सेंसर इंस्टॉल होता है। लोग गाड़ी की दुर्घटना होने पर अधिक नुकसान नहीं हो इसलिए बंपर लगवा देते हैं। मगर वह भूल जाते हैं कि जिस जगह बंपर लगवा रहे हैं वहां एयर बैग का सेंसर लगा है। एक्सीडेंट होने के सिचुएशन में अगर सेंसर काम नहीं करता है और एयर बैग नहीं खुलता है तो गाड़ी में बैठे लोगों की मृत्यु भी हो सकती है।

बंपर गार्ड के लाभ और हानि?

गाड़ियों में आगे की ओर स्टील या लोहे की बंपर गार्ड लगते थे, जो गाड़ी की सेफ्टी के लिए सुरक्षा के तौर पर यूज किया जाता था। लगभग सभी गाड़ी मालिक अपनी गाड़ियों के आगे और पीछे इस लगाते थे। उनका तर्क था कि गाड़ी जब एक्सीडेंट का शिकार होगी तब सबसे पहले ये गार्ड उनकी मदद करता है। लेकिन जब से गाड़ियों में एयर बैग मिलना शुरू हुआ था, तब से एक्सीडेंट की स्थिति में इस गार्ड से नुकसान होने लगे।

एयरबैग के लाभ:

गाड़ी में टक्कर लगने से ठीक पहले ही एयरबैग स्वयं खुल जाता है। एयरबैग ओपन होने में मात्र 1 सेकेंड का वक्त लगता है। दुर्घटना की स्थिति में संसार सक्रिय होता है और एयरवे को खुलने की परमिशन देता है और इसके बाद स्टेरिंग के नीचे इन्फ्लेटर एक्टिव होता है। इन्फ्लेटर और सोडियम अज़ाइड नाइट्रोजन गैस बनाते है। गैस एयरबैग में भरती है जिससे वह बैलून की तरह फूल जाता है। दुर्घटना होने सिचुएशन में आपका शरीर एयर बैग से टकराता है और आपकी जान बन जाती है।

ये भी पढ़ें – इलेक्ट्रिक कार खरीदना कोई समझदारी नहीं है, आखिर Kia के नेशनल हेड ने क्यों कही ये बात; जाने वजह

Manish Kumar