लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए अब सरकारी दफ्तरों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, घर बैठे होगा काम

DL Renewal Online: सड़कों पर गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस होना बहुत जरूरी है. आप अगर लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाते हैं तो आपको भारी भरकम जुर्माना उठाना पड़ सकता है. भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग परिवहन निगम होते हैं जो की ड्राइविंग लाइसेंस जारी करते हैं. ड्राइविंग लाइसेंस को एक अवधि के लिए जारी किया जाता है उसके बाद इसे रिन्यू कराना होता है.

आप अगर सही समय पर ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू नहीं करते हैं तो फिर आपको अधिक पैसा देना होता है. ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कराने के लिए पहले आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब सरकार के द्वारा इसमें बड़ा बदलाव किया गया है.

घर बैठे रिन्यू होगा आपका लाइसेंस: DL Renewal Online

पहले अगर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवाते थे तो आपको आरटीओ ऑफिस में जाकर पहले अपॉइंटमेंट लेना होता था उसके बाद भी ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन अब लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए आपको चक्कर नहीं लगते होंगे. सरकार ने इसके लिए एक प्रस्ताव जारी किया है और इस प्रस्ताव के पास होने के बाद ऑनलाइन लाइसेंस रिन्यू करने की सुविधा मिलेगी.

Also Read:Top 5 government apps: फोन में हमेशा जरूर रखें ये 5 सरकारी एप्स, मुसीबत में आते हैं काम

whatsapp channel

google news

 

इससे उन लोगों को काफी मदद मिलेगी जो लोग काम के सिलसिले में अपने राज्य से बाहर रहते हैं क्योंकि जिस आरटीओ से ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाता है उस आरटीओ के पास जाकर ही इसे रिन्यू करवाया जाता है. लेकिन ऑनलाइन घर बैठे यह सुविधा मिल जाएगी तो हर कोई इसका आसानी से लाभ ले पाएगा.

अलग राज्यों में है अलग तरीका

लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए अभी भी कुछ राज्यों में आरटीओ ऑफिस जाना पड़ता है. अभी ऑनलाइन लाइसेंस रिन्यू कराने की सुविधा उत्तर प्रदेश में आया है जो अभी लागू नहीं किया गया है. इसके लागू होने के बाद लोगों को कई सुविधा मिलने लगेगी. बाकी प्रदेशों में अभी आरटीओ ऑफिस में ही लाइसेंस रिन्यू होगा.

Share on