Diwali 2023: दिवाली बाद जले हुए दिये का क्या करें? भूल कर भी ना फेकें इधर-उधर, करें ये काम

Diwali 2023: 12 नवंबर को धूमधाम से दिवाली का त्यौहार मनाया गया। हर साल कार्तिक महीने में दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है। हिंदू धर्म का यह बहुत बड़ा त्यौहार है और इस दिन कहा जाता है कि विधिपूर्वक पूजा करने से मां लक्ष्मी का आगमन होता है। कहा जाता है की दिवाली के रात्रि मां लक्ष्मी घर में पधारती है।

महालक्ष्मी घर घर आती है और इंसान को उसके कर्मों के अनुसार फल देता है। यही वजह है कि लोग इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। लेकिन दिवाली खत्म होने के बाद लोग दियो को फेंक देते हैं। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे कुछ ऐसे उपाय किए जा सकते हैं जिस मां लक्ष्मी प्रसन्न हो। आइये जानते हैं ज्योतिष आचार्य से की बचे हुए दियो का क्या करें।

Diwali 2023: बचे हुए दियो से करें उपाय, खुश होगी मां लक्ष्मी

पांच दिए घर में रखें : ज्योतिष आचार्य के अनुसार दिवाली के बाद बचे हुए दिए से कुछ उपाय करने से नकारात्मक शक्ति नष्ट होती ह। दिवाली के बाद बचे हुए दियो में से पांच दिया अपने घर पर रख ले और बाकी सब बच्चों में बांट दे। यह उपाय करने से घर में सुख शांति आती है और व्यक्ति के जिंदगी के सभी दुख दूर हो जाते हैं।

नदी में प्रवाहित करें कुछ दिए : दिवाली के बाद जलाए गए दियो में से कुछ दियो को आप नदी में प्रवाहित कर सकते हैं। हालांकि अधिकतर लोग कुछ दियो को घर में रख लेते हैं जो की काफी गलत है। घर में पुराना दिया रखने से नेगेटिविटी आती है।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Akshaya Tritiya 2024 : जानिए अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी का शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और दान करने का सही तरीका

Also Read:Good News: बिहार के टीचरों की हुई बल्ले-बल्ले, CM नीतीश कुमार ने सैलरी के लिए जारी किये इतने करोड़; कब आयेगी सैलरी?

घर में छुपा कर रखे दिया : ज्यादातर लोग घर में जलाए गए दियो को नदी में प्रवाहित नहीं करते हैं और ऐसे ही रख लेते हैं। लेकिन बचा हुआ दिया आपको छुप कर रखना चाहिए ताकि किसी की नजर ना पड़े। ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा।

Share on