Electric Car Disadvantages: दुनिया भर के तमाम देशों में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण इलेक्ट्रिक कारों की तरफ लोगों का रुझान तेजी से बढ़ता जा रहा है और यही वजह है कि तमाम देशों में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। शुरुआत में तमाम देशों में काफी ऊंचे दामों पर इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो रही थी, लेकिन अब सभी वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक किफायती दाम वाली इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर रही हैं। टाटा मोटर से लेकर हुंडई और एमजी तक ने भारत में अपनी सबसे कम बजट की इलेक्ट्रिक कार को उतार दिया है।
लगातार बढ़ते ऑप्शन के कारण अब लोग भी इलेक्ट्रिक कारों की खरीद को लेकर तेजी से अपना मन बनाने लगी हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक कार जहां आपकी जेब के लिए फायदेमंद होती है, तो वहीं इसके कुछ नुकसान भी होते हैं जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा। ऐसे में आइए हम आपको इन इलेक्ट्रिक कारों के कारण होने वाली परेशानियों के बारे में बताते हैं।
इलेक्ट्रिक कारों में आती है कई तरह की परेशानियां
- किसी भी इलेक्ट्रिक कार की सबसे पहली और सबसे जरूरी परेशानी यह होती है कि उसकी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी, क्योकि इन इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन की जरूरत होती है। हालांकि मौजूदा समय में भारत के सिर्फ कुछ बड़े शहरों या प्रमुख हाईवे पर ही चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में अगर आप इलेक्ट्रिक कारों सड़कों पर लेकर निकलते हैं, तो इस बारे में सोचकर ही निकले।
- वही इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी दूसरी सबसे बड़ी परेशानी उसकी बैटरी क्षमता से जुड़ी है। इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी की क्षमता सीमित होती है, जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक कारों को आप लंबी ट्रिप्स पर अचानक ले जाने के बारे में नहीं सोच सकते हैं। आपको अपने किसी भी ट्रिप को प्लान करने से पहले कार की बैटरी, उसकी चार्जिंग सब के बारे में बारीकी से सोचना होगा, क्योंकि अगर आप अचानक ट्रिप कार को लेकर निकल जाते हैं। तो आपको रास्ते में चार्जिंग की असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
- इसकी तीसरी परेशानी भी बैटरी से ही जुड़ी है। हर इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की परफॉर्मेंस उसके समय के साथ कम होती जाएगी। ऐसे में उसकी रेंज और पावर पर भी इसका असर पड़ेगा। ऐसे में यह जरूरी है कि आप समय-समय पर अपनी कार की बैटरी को चेक कराएं या फिर उसके बदले इलेक्ट्रिक वाहन के मालिक के लिए यह काफी खर्चीला साबित हो सकता है। बैटरी के लिए सही तरीके से देखभाल और उसकी जांच पड़ताल बेहद जरूरी है।
- इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल करने वाले लोग यह बात भी जान लें कि उन्हें अपनी कार की बैटरी को पूरी तरीके से डाउन भी नहीं करना चाहिए और ना ही उन्हें ज्यादा लंबे समय तक चार्जिंग पर लगाना चाहिए। यह भी उनके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। इससे उनकी बैटरी पर काफी असर पड़ेगा।
- इलेक्ट्रिक कारों की कीमत इस समय मार्केट में सबसे बड़ी परेशानी है। इलेक्ट्रिक कारों की कीमत पेट्रोल-डीजल के मुकाबले बहुत ज्यादा है, ऐसे में इसके कारण इनकी बिक्री पर काफी असर पड़ता है। वही इन कारों को खरीदने के बाद इसकी बैटरी पर आने वाला खर्चा इस कार को और भी महंगा और खर्चीला बना देता ,है जो एक आम इंसान के लिए एक काफी परेशानी की वजह है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024