पटना के महावीर मंदिर के नैवेद्यम अब ग्रहण करेंगे विदेश के श्रद्धालु, नैरोबी में स्थित वेंकटेश्वर मंदिर बनेगें नैवेद्यम

बिहार की राजधानी पटना के महावीर मंदिर का प्रसिद्ध नैवेद्यम अब केन्‍या के श्रद्धालु (Devotees भी ग्रहण कर सकेंगे। ऐसा इसलिए क्यूँकि महावीर मंदिर के प्रबन्ध की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि पटना महावीर मंदिर के नैवेद्यम प्रभारी आर शेषाद्री केन्या की राजधानी नैरोबी में स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में प्रसाद बनाएंगे। इतना ही नहीं तिरुपति बालाजी मंदिर से अलंकार व वेद पाठ के लिए दो-दो विद्वान भी नैरोबी भेजे जाने की बात सामने आई है।

शारदीय नवरात्र के दौरान ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम

बता दें कि नैराेबी का वेंकटेश्वर मंदिर केन्‍या में हिंदुओं की आस्था का बड़ा केंद्र माना जाता है। शारदीय नवरात्र शुरू होने के अवसर पर वहाँ 6 अक्टूबर से 16 अक्‍टूबर तक ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी आयोजन में पटना के महावीर मंदिर से प्रसिद्ध नैवेद्यम व भोग बनाने को लेकर सहमति बनी है। इसी करार के बाद पटना महावीर मंदिर के नैवेद्यम प्रभारी को केन्‍या भेजा गया है।

केन्‍या से की गई नैवेद्यम बनाने वाले की मांग

केन्‍या के वेंकटेश्वर मंदिर के ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. पीवी संबाशिव राव की तरफ से पटना के महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल को पत्र के जरिए शारदीय नवरात्र में आयोजित होनेवाले ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम मे मंदिर का नैवेद्यम बनाने के लिए महावीर मंदिर पटना से टीम भेजने का आग्रह किया गया था। इस पत्र को पाने के बाद उनके अनुरोध को मानते हुए आर शेषाद्री को वहां भेजा गया है। शेषाद्री शनिवार काे नैरोबी के लिए रवाना हो गए। केन्‍या के मंदिर ने तिरूपति बालाजी मंदिर से भी अलंकार व वेद पाठ के लिए दो-दो विद्वानों को भी नैरोबी भेजने का अनुरोध किया है।

प्रबंधन उठा रहा सारा भार

पटना महावीर मंदिर से नैवेद्यम और भोग बनाने के लिए जा रहे आर शेषाद्री तथा तिरूपति बालाजी मंदिर से जाने वाले विद्वानों के आने-जाने से तथा उनके रहने तक का प्रबंध केन्‍या के मंदिर प्रबंधन की तरफ से की जा रही है।

Manish Kumar