Sunday, June 4, 2023

Vande Bharat: दिल्ली से जयपुर दौड़ेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस, देखें ट्रेन की टाइमिंग से लेकर रुट तक पूरी जानकारी

Vande Bharat Express Train Delhi To Jaipur: भारतीय रेलवे के बढ़ते दायरे के साथ आज एक बार फिर से देश को नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है। बता दें यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस राजस्थान से लेकर दिल्ली के बीच चलाई गई है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तौर पर हरी झंडी दिखाकर आज रवाना करेंगे। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौके पर जयपुर में मौजूद रहेंगे। नियमित रूप से इस ट्रेन की सेवाएं 13 अप्रैल 2023 से शुरू कर दी जाएंगी। इसके बाद यह जयपुर, अलवर और गुड़गांव से होते हुए राजस्थान के अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच पटरी पर दौड़ती नजर आएगी।

Vande Bharat Express

दिल्ली से राजस्थान वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग

उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक 12 अप्रैल को गाड़ी संख्या 09617 जयपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ ही यह ट्रेन जयपुर से 11:00 बजे रवाना होकर शाम 4:00 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। सिर्फ 5 घंटे में आप दिल्ली से राजस्थान का सफर तय कर सकेंगे। उद्घाटन के बाद स्पेशल रेल सेवा मार्ग में गांधीनगर जयपुर, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू और गुड़गांव स्टेशन पर होते हुए यह ट्रेन दिल्ली कैंट पहुंचेगी।

Vande Bharat Express

whatsapp-group

बता दें कि अजमेर दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सुचारु रुप से 13 अप्रैल से चालू कर दिया जाएगा। इसके बाद गाड़ी संख्या 20977, अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 13 अप्रैल पटरी पर दौड़ना शुरु होगी। बता दे ये एक्सप्रेस-वे सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) अजमेर से 06.20 बजे रवाना होकर जयपुर 07.50 बजे पहुंचेगी। इसके बाद 09.35 पर अलवर पहुंचेगी, 11.15 पर गुड़गांव और 11.35 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।

google news

Vande Bharat Express

वहीं दूसरी ओर से गाड़ी संख्या 20978, दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा 13 अप्रैल से ही शुरु होगी। ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) दिल्ली कैंट से 18.40 बजे रवाना होकर गुडगांव 18.51 बजे पहुंचेगी 20.17 बजे अलवर और 22.05 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद यहां से 22.10 बजे प्रस्थान कर 23.55 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 12 वातानुकुलित चेयरकार, दो वातानुकुलित एक्जीक्यिूटिव चेयरकार और दो ड्राइविंग कार श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे। अब दिल्ली से जयपुर का सफर वंदे भारत के साथ आसान, सुविधाजनक और समय की बचत वाला हो गया है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,797FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles