Vande Bharat Express Train Delhi To Jaipur: भारतीय रेलवे के बढ़ते दायरे के साथ आज एक बार फिर से देश को नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है। बता दें यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस राजस्थान से लेकर दिल्ली के बीच चलाई गई है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तौर पर हरी झंडी दिखाकर आज रवाना करेंगे। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौके पर जयपुर में मौजूद रहेंगे। नियमित रूप से इस ट्रेन की सेवाएं 13 अप्रैल 2023 से शुरू कर दी जाएंगी। इसके बाद यह जयपुर, अलवर और गुड़गांव से होते हुए राजस्थान के अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच पटरी पर दौड़ती नजर आएगी।
दिल्ली से राजस्थान वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग
उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक 12 अप्रैल को गाड़ी संख्या 09617 जयपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ ही यह ट्रेन जयपुर से 11:00 बजे रवाना होकर शाम 4:00 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। सिर्फ 5 घंटे में आप दिल्ली से राजस्थान का सफर तय कर सकेंगे। उद्घाटन के बाद स्पेशल रेल सेवा मार्ग में गांधीनगर जयपुर, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू और गुड़गांव स्टेशन पर होते हुए यह ट्रेन दिल्ली कैंट पहुंचेगी।
बता दें कि अजमेर दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सुचारु रुप से 13 अप्रैल से चालू कर दिया जाएगा। इसके बाद गाड़ी संख्या 20977, अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 13 अप्रैल पटरी पर दौड़ना शुरु होगी। बता दे ये एक्सप्रेस-वे सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) अजमेर से 06.20 बजे रवाना होकर जयपुर 07.50 बजे पहुंचेगी। इसके बाद 09.35 पर अलवर पहुंचेगी, 11.15 पर गुड़गांव और 11.35 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।
वहीं दूसरी ओर से गाड़ी संख्या 20978, दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा 13 अप्रैल से ही शुरु होगी। ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) दिल्ली कैंट से 18.40 बजे रवाना होकर गुडगांव 18.51 बजे पहुंचेगी 20.17 बजे अलवर और 22.05 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद यहां से 22.10 बजे प्रस्थान कर 23.55 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 12 वातानुकुलित चेयरकार, दो वातानुकुलित एक्जीक्यिूटिव चेयरकार और दो ड्राइविंग कार श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे। अब दिल्ली से जयपुर का सफर वंदे भारत के साथ आसान, सुविधाजनक और समय की बचत वाला हो गया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024