दिल्ली से हावड़ा बुलेट ट्रेन का रुट हुआ फाइनल, जाने पटना के अलावा बिहार मे कहाँ-कहाँ रुकेगी

Delhi to Howrah Bullet Train Route: भारतीय रेलवे (Indian Railway) जल्द ही बिहार से दिल्ली सफर करने वाले अपने यात्रियों को एक बड़ी सौगात देने वाली है। इस कड़ी में अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे जल्द ही दिल्ली-हावड़ा रूट पर बुलेट ट्रेन को हरी झंडी दिखा देगी। इस कड़ी में पंडित दीनदयाल रेलवे स्टेशन से लेकर पटना हावड़ा मार्ग तक युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। बुलेट ट्रेन के लिए नई पटरी भी लगाई जा रही है, जिसे लेकर यह संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली हावड़ा बुलेट ट्रेन का बक्सर में भी स्टॉपेज रूट हो सकता है।

वहीं इस मामले पर रेलवे के अधिकारियों द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली हावड़ा बुलेट ट्रेन के लिए जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। इसके लिए प्रशासन स्टेशन और ट्रक बनाने के लिए जमीन भी चिन्हित कर रहा है। बुलेट ट्रेन का परिचालन पटना से शुरू होने के बाद पटना से दिल्ली का सफर में 6 घंटे का रह जाएगा और इसके साथ ही बिहार को हाई स्पीड रेल कॉरिडोर की सौगात मिल जाएगी।

Delhi to Howrah Bullet Train Route

एलिवेटेड होगा रेल कॉरिडोर का ट्रैक

रेल कॉरिडोर के ट्रैक को लेकर सामने आई जानकारी के मुताबिक यह पूरी तरह से एलिवेटेड होगा। हाई स्पीड बुलेट ट्रेन के स्टेशन बक्सर, पटना और गया में बनाए जाएंगे, जिसके लिए युद्ध स्तर पर काम भी चल रहा है। बता दे इसके लिए अधिकारी जारी हर निर्देश का पालन करते हुए तेज गति से काम कर रहे हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बक्सर में बुलेट ट्रेन का स्टॉपेज होगा। ऐसे में जल्द ही अधिकारियों द्वारा बक्सर का भी जायजा किया जाएगा। बुलेट ट्रेन के लिए अलग से बनाया जाएगा जहां दोनों तरफ चारदीवारी बनाई जाएगी। इसके लिए रेलवे की तरफ से फंड भी जारी कर दिया गया है। हालांकि इस फंड को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

350 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन

बुलेट ट्रेन की स्पीड को लेकर सामने आए जानकारी के मुताबिक यह 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। यही वजह है कि यह आपके सफर के समय को लगभग आधा कर देगी। कम समय में अधिक दूरी तय करना इसका सबसे उद्देश्य है। बता दें इसे जापानी तकनीक के तहत तैयार किया गया है। जापानी तकनीक पर ही आधारित इसका रेलवे ट्रैक का भी निर्माण किया जाएगा। केंद्रीय टीम सर्वे के बाद बिहार के वरीय अधिकारियों से इसकी डीपीआर को लेकर भी चर्चा करेगी।

Delhi to Howrah Bullet Train Route

बक्सर में होगा बुलेट ट्रेन का स्टॉपेज

रेलवे अधिकारियों द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक बक्सर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की कड़ी में 400 करोड रुपए की राशि का अनुमानित खर्च निर्धारित किया गया है, जिसके जरिए सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्टेशन को बनाया जाएगा। बक्सर में स्टेशन के लिए जगह के चयन की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जिसके बाद बक्सर में स्टेशन बनाने के लिए काम शुरू हो जाएगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।