Smart Bike On Rent: अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और मेट्रो के जरिए सफर करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल मेट्रो से सफर करना अब आपके लिए और भी ज्यादा सुविधाजनक और कम खर्चीला होने वाला है। दिल्ली मेट्रो अब एक ऐसी सुविधा दे रही है, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। बता दे इस सुविधा का लाभ उठाकर अब आप बिना कैब या टैक्सी बुक किए सिर्फ ₹10 में स्मार्ट बाइक को रेंट पर ले कर अपनी लोकेशन पर फास्ट स्पीड में पहुंच सकते हैं। क्या है स्मार्ट बाइक से जुड़ी पूरी जानकारी आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।
दिल्ली मेट्रो ने शुरू की स्मार्ट बाइक सर्विस
गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो ने अपने कुछ स्टेशंस पर स्मार्ट बाइक यानी काफी आरामदायक साइकिल की सुविधा लोगों के लिए शुरू की है। मेट्रो स्टेशन के बाहर यह साइकिल काफी बड़ी संख्या में हर स्टैंड पर खड़ी होती है, जिसे आप अपने हिसाब से किराए पर ले सकते हैं। खास बात यह है कि इसका किराया बेहद कम है ऐसे में अगर आप अपनी लोकेशन पर जल्दी और कम बजट में पहुंचना चाहते हैं तो आप इस साइकिल को किराए पर ले सकते हैं।
51 स्टेशनों पर शुरु हुई स्मार्ट बाइक सुविधा
जानकारी के मुताबिक साइकिल शेयरिंग सर्विस के तहत मौजूदा समय में 51 स्टेशनों पर 994 साइकिल खड़ी है। बता दे मेट्रो स्टेशन पर खड़ी इन साइकिलों में पेंडल और बैटरी दोनों तरह की साइकिल खड़ी है। इनमें से 11 स्टेशनों पर पेंडल साइकिल, जबकि 41 स्टेशनों पर बैटरी से चलने वाली साइकिलें मुहैया कराई जा रही है।
किन स्टेशनों पर रेंट पर मिल रही है स्मार्ट बाइक
बात स्टेशनों के नाम की करें तो बता दे कि पेंडल साइकिल दिलशाद गार्डन, मंडी हाउस, कश्मीरी गेट, कोहाट एनक्लेव, बाराखंबा रोड, रोहिणी पूर्व, जीटीबी नगर, रिठाला, विश्वविद्यालय और इंदरलोक स्टेशन पर उपलब्ध है।जबकि बैटरी वाली साइकिल के स्टेशन की बात करें तो बता दे कि सचिवालय, विधानसभा, सुप्रीम कोर्ट, विनोभापुरी, वसंत विहार, जीटीबी नगर, सिविल लाइंस, लाजपत नगर, दिल्ली हाट-आईएनए, चिराग दिल्ली, ग्रीन पार्क, हौजखास, कालकाजी मंदिर, साउथ एक्सटेंशन, एम्स, पंचशील पार्क, आईआईटी, बाराखंभा रोड, शिवाजी स्टेडियम, आर के पुरम, पटेल चौक, उद्योग भवन, मालवीय नगर, जनपथ, भीकाजी कामा प्लेस, जंगपुरा, जेएलएन स्टेडियम, सेंट्रल, मंडी हाउस, शालीमार बाग, विश्वविद्यालयखान मार्केट, एसवी मोती बाग, जोर बाग, मुनिरका, डीडी साउथ कैंपस, मूलचंद, नेहरू एन्क्लेव, ग्रेटर कैलाश, मॉडल टा, उन, कुतुब मीनार, और साकेत जैसे स्टेशनों पर मिलेगी।
कितना है पेंडल और स्मार्ट साइकिल का किराया
बात दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर मिलने वाली इन पेंडल और स्मार्ट साइकिल के किराए की करें तो बता दें कि इसके शुरुआती आधे घंटे की कीमत ₹10 है, जबकि इसके बाद हर आधे घंटे पर इसका किराया ₹15 के हिसाब से बढ़ता जाएगा। बता दें दिल्ली मेट्रो पर मिलने वाली इन स्मार्ट साइकिल की सुविधा आपको सुबह 8:00 बजे से रात के 8:00 बजे तक मिलेगी।