Tuesday, March 21, 2023
spot_img

केजरीवाल के हमशक्ल को देखते ही ठेले पर उमड़ी भीड़, जानना चाहते हैं कौन है ये शख्स?

Kejriwal Thelewala: ये बात अक्सर कहीं जाती है कि हर इंसान के दुनिया में 7 हमशक्ल होते हैं। ऐसे में जब किसी पॉपुलर सेलिब्रिटी या पर्सनैलिटी के हमशक्ल की बात आती है, तो यह चर्चा काफी दिलचस्प मुद्दा बन जाती है। सोशल मीडिया पर हर दिन कई अलग-अलग सेलिब्रिटीज के हमशक्लों की तस्वीरें वायरल होती है। इस कड़ी में हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक हमशक्ल की तस्वीर सामने आई है, जिसे देख कर पहली नजर में आप भी धोखा खा जाएंगे और उसे अरविंद केजरीवाल समझ बैठेंगे। यह तस्वीर उस समय चर्चा में आई जब एक फूड ब्लॉगर ने इस शख्स का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया। इस वीडियो के वारल होने के बाद हर किसी ने अरविंद केजरीवाल के हमशक्ल की चर्चा करना शुरू कर दिया।

whatsapp

Kejriwal Thelewala

हु-ब-हू केजरीवाल की तरह दिखता है ये ठेलेवाला

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस ठेले वाले की चर्चा अरविंद केजरीवाल के हमशक्ल के तौर पर देश भर में सुर्खियां बटोरने लगी है। बता दे यह एक स्ट्रीट वेंडर है… यानी ठेले लगाने वाला…। जो ग्वालियर में अपनी दुकान लगाता है। यह हूबहू अरविंद केजरीवाल की तरह दिखाई देता है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में यह अपना चाट का ठेला लगाता है। अरविंद केजरीवाल जैसी सिर्फ इनकी शक्ल ही नहीं है, बल्कि यह उनके जैसा ही गेट भी कैरी करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by vishal sharma (@foodyvishal)

whatsapp-group

ठीक अरविंद केजरीवाल की तरह टोपी पहनने से लेकर उनके जैसा स्वेटर और बिल्कुल उन्हीं के जैसा चश्मा पहनकर यह शख्स लोगों को काफी कन्फ्यूज करता है। ये वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है और लोग अरविंद केजरीवाल समझ कर इस वीडियो को प्ले करके भी देख रहे हैं। हालांकि कुछ देखने के बाद आप भी यह समझ जाएंगे कि यह अरविंद केजरीवाल का हमशक्ल है।

Kejriwal Thelewala

चार्ट वाले का कहना है कि वह अरविंद केजरीवाल की फ्री स्कीम को काफी अच्छा मानते हैं और इसमें विश्वास भी रखते हैं। उनका दावा है कि वह पूरे ग्वालियर की सबसे अच्छी क्वालिटी की चाट बेचते हैं और वह भी बेहद कम कीमत पर…। अपनी चाट की दुकान के नजदीक ही उन्होंने एक पेड़ पर अपने चाट की दुकान का मैन्यू कार्ड भी चिपका रखा है, जिस पर समोसा और कचोरी की कीमत ₹10 जबकि दही-भल्ला, मटर कचोरी और पालक चार्ट की कीमत ₹20 लिखी हुई है।

Stay Connected

267,512FansLike
1,200FollowersFollow
1,000FollowersFollow
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMIuXogswzqG6Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi

Latest Articles