मध्य पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 12 जोड़ी मेमू और पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का फिर से परिचालन का फैसला लिया है। आज यानी रविवार से ही ट्रेनो का परिचालन शुरू हो जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को पूरे राज्य में चले विशेष टीकाकरण अभियान के बाद रेलवे द्वारा यह फैसला लिया गया है।
एक दिन के विशेष टीकाकरण अभियान में बिहार ने पूर्व के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोरोना 30 लाख 67 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाए जाने का नया कीर्तिमान् बनाया है। देशभर में बिहार मेगा वैक्सीनेशन अभियान में नंबर-1 रहा। बिहार सरकार ने एक दिन में 30 लाख टीकाकरण का लक्ष्य रखा था, लेकिन सफलता उम्मीद से बढकर मिली। बिहार में बड़ी संख्या में लोगों को टीका लगाया जा चुका है। कहा जा रहा कि संभवत इसे ही देखते हुए रेलवे ने पैसेन्जर ट्रेन के पुनर्चालन का फैसला लिया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 19 सितंबर से पूर्व मध्य रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 12 जोड़ी मेमू/पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू किया जा रहा है।
ट्रेन की पूरी लिस्ट
- 1. 03383 नंबर की गया-डीडीयू मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 19.09.2021 से अगली सूचना तक गया 18.25 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 23.55 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी।
- 2. 03379 नंबर की बरौनी-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन बरौनी से 04.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 10.30 बजे पटना पहुंचेगी।
- 3. 03380 नंबर की पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन पटना से 20.10 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए देर रात 02.30 बजे बरौनी पहुंचेगी.
- 4. 05292 समस्तीपुर-सहरसा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 20.09.2021 से अगली सूचना तक हर रोज़ समस्तीपुर से 13.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 17.41 बजे सहरसा पहुंचेगी।
- 5. 05291 सहरसा-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 20.09.2021 से अगली सूचना तक हर रोज़ सहरसा से 04.05 बजे खुलेगी और सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 08.40 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
- 6. 03607 कोडरमा-बरककाना पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक हर रोज़ कोडरमा से 16.40 बजे खुलेगी और सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे बरककाना पहुंचेगी।
- 7. ट्रेन नंबर 03608 बरककाना-कोडरमा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक हर रोज़ बरककाना से 17.00 बजे खुल कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे कोडरमा पहुंचेगी।
- 8. ट्रेन नंबर 03395 इसलामपुर-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक हर रोज़ इसलामपुर से 16.45 बजे खुलकर कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 19.48 बजे पटना पहुंचेगी।
- 9. 03384 डीडीयू- गया मेमू पैसेंजर स्पेशल 20.09.2021 से अगली सूचना तक पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. से 04.00 बजे प्रस्थान् करेगी और छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 09.45 बजे गया पहुंचेगी।
- 10. गाड़ी संख्या 05501 बरौनी-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 20.09.2021 से अगली सूचना तक हर रोज़ बरौनी से 07.50 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 09.40 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
- 11. गाड़ी संख्या 05502 समस्तीपुर-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 20.09.2021 से अगली सूचना तक हर रोज़ समस्तीपुर से 20.10 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 21.50 बजे बरौनी पहुंचेगी.
- 12. गाड़ी संख्या 05250 बरौनी-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक हर रोज़ बरौनी से 03.15 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 08.20 बजे कटिहार पहुंचेगी.
- 13. गाड़ी संख्या 05249 कटिहार-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 20.09.2021 से अगली सूचना तक हर रोज़ कटिहार से 17.50 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 22.25 बजे बरौनी पहुंचेगी.
- 14. गाड़ी संख्या 05263 कटिहार-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 20.09.2021 से अगली सूचना तक हर रोज़ कटिहार से 08.35 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 15.50 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
- 15. गाड़ी संख्या 05264 समस्तीपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 20.09.2021 से अगली सूचना तक हर रोज़ समस्तीपुर से 12.55 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 21.45 बजे कटिहार पहुंचेगी.
- 16. गाड़ी संख्या 03606 कोडरमा-महेशमुंडा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक रोजाना कोडरमा से 05.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 09.05 बजे महेशमुंडा पहुंचेगी।
- 17. ट्रेन नंबर 03605 महेशमुंडा-कोडरमा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक हर रोज़ महेशमुंडा से 09.35 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 12.45 बजे कोडरमा पहुंचेगी.
- 18. ट्रेन नंबर 05533 दरभंगा-जयनगर पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक हर रोज़ दरभंगा से 18.05 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 20.25 बजे जयगनर पहुंचेगी।
- 19. ट्रेन नंबर 05534 जयनगर-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक हर रोज़ जयगनर से 13.40 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 15.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
- 20.ट्रेन नंबर 05535 समस्तीपुर-जयनगर पैसेंजर स्पेशल दिनांक 20.09.2021 से अगली सूचना तक हर रोज़ समस्तीपुर से 05.50 बजे खुल कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 09.40 बजे जयगनर पहुंचेगी।
- 21.ट्रेन नंबर 05536 जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक हर रोज़ जयगनर से 16.30 बजे खुल कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 19.52 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
- 22. ट्रेन नंबर 03273 झाझा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक हर रोज़ झाझा से 08.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 14.30 बजे पटना पहुंचेगी।
- 23.ट्रेन नंबर 03274 पटना-झाझा मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक हर रोज़ पटना से 10.05 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 16.15 बजे झाझा पहुंचेगी।
- 24.ट्रेन नंबर 03396 पटना-इसलामपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19.09.2021 से अगली सूचना तक हर रोज़ पटना से 10.35 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 13.25 बजे इसलामपुर पहुंचेगी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024