बड़ी खुशखबरी: भगवान राम के जन्मभूमि से ससुराल तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए क्या होगा रूट

Darbhanga-Ayodhya Vande Bharat: अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया जा रहा है और जनवरी के महीने में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। नए साल में जरूर शुरू से राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी शुरू हो जाएगी। रेलवे भी राम मंदिर को लेकर खास तैयारी कर रहा है और देशवासियों को एक बड़ा तोहफा देने वाला है।

भगवान राम की जन्मभूमि से सीता माता की जन्मस्थली दरभंगा तक चलेगी:Darbhanga-Ayodhya Vande Bharat

बता दे कि भगवान राम की नगरी अयोध्या से माता जानकी की जन्मस्थली दरभंगा तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी। इसको लेकर रेलवे की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है और संभावना है कि जल्दी दोनों शहरों के बीच ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।

सीतामढ़ी तक पहुंच गया है रैक

माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी और भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या को वंदे भारत एक्सप्रेस से जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी गई है। भगवान श्री राम के ससुराल तक जल्दी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी के पहले सप्ताह में इसका परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस ट्रेन का रैक इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई से पटना के रास्ते दरभंगा और सीतामढ़ी तक पहुंचा दिया गया है।

Also Read: अयोध्या में अब चलेगा वाटर मेट्रो, कोच्चि से तैयार होकर आई बोगिया, जाने कब से शुरू होगा यह सुविधा

whatsapp channel

google news

 

सीतामढ़ी और अयोध्या के बीच वंदे भारत का ट्रायल सीतामढ़ी से दीघा ब्रिज होकर पाटलिपुत्र जंक्शन से होते हुए अयोध्या तक ट्रायल रन होगा। दो-तीन ट्रायल रन का काम पूरा करने के बाद ट्रेन के परिचालन तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।

आपको बता दे की राम भक्तों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। माता सीता के जन्मस्थली से भगवान राम के जन्मस्थली तक के सफर करना अब बेहद ही आसान हो जाएगा। इसके साथ ही यह पर्यटन के दृष्टिकोण से भी काफी अच्छा है। इस कदम से पर्यटन स्थल को भी बढ़ावा मिलेगा।

Share on