इस साल के जून तक दरभंगा हवाई अड्डे (Darbhanga Airport) को नए सिविल एन्क्लेव व सहायक बुनियादी ढांचे और रनवे विस्तार के लिए 78 एकड़ जमीन (78 acres of land acquisition started) मिल जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी क्योंकि सक्षम प्राधिकारी की ओर से पूर्व में ही सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन सर्वेक्षण को हरी झंडी मिल गई है। 74 एकड़ भूखंड में नए सिविल एनक्लेव (Civil Enclave) का निर्माण होगा। जिसमें फायर स्टेशन, टर्मिनल बिल्डिंग, मल्टी लेवल कार पार्किंग, कार्गो और इंफ्रास्ट्रक्चर (New infrastructure Work Near Darbhanga Airport) शामिल है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने साझा की जानकारी
संजय कुमार, राज्य कैबिनेट सचिवालय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि इस वर्ष के जून तक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को बिहार सरकार जमीन सौंपने की स्थिति में होगी। टीम द्वारा रनवे के दक्षिणी भाग में जमीन चिन्हित कर लिया गया है। बता दें कि सरकार ने पहले ही जमीन अधिग्रहण के लिए 336 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है।
दरभंगा के एडीएम विभूति रंजन चौधरी कहते हैं कि भूमि के मूल्यांकन के लिए छह सदस्यों वाली समिति का गठन किया गया है। इसमें जमीन के तरह, भूमिधारक और प्रकृतिकुल भूखंड शामिल हैं। तीन गांव बेलाडुला, बेला नवादा और वासुदेवपुर में 78 एकड़ भूमि फैली हुई है। चिन्हित भूखंड का बड़ा हिस्सा बासुदेवपुर गांव में है, यहां सिविल एन्क्लेव बनाया जाएगा।
एडीएम ने बताया कि जमीन मालिकों से परमिशन लेंगे और आवंटन के पश्चात राशि दी जाएगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के परियोजना प्रभारी जीके चंदना ने कहा कि दरभंगा हवाई अड्डा पर सिविल एनक्लेव निर्माण के लिए मंथन चल रहा है। बता दें कि 8 नवंबर 2020 से दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू हुई थी। कम समय और सीमित संसाधनों के बीच दरभंगा एयरपोर्ट ने कई कीर्तिमान बना लिए हैं। रोजाना दो हजार से ज्यादा यात्री सफर कर रहे हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024