Dalai Lama Gaya Visit Details: तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा अगले महीने बिहार के बोधगया आने वाले हैं। इस दौरान वह 20 दिनों तक यहां रहेंगे और कई कार्यक्रम में शामिल भी होंगे। मालूम हो कि कोरोना काल के चलते 2 साल बाद बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा बिहार आ रहे हैं। ऐसे में उनके श्रद्धालुओं में उनके आवागमन को लेकर हर्षोल्लास की भावना अभी से उमड़ना शुरू हो गई है। अगर आप भी उनके कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं, तो उनके कार्यक्रम से जुड़ी जानकारियों के बारे में जान लें।

दलाई लामा के कार्यक्रम का ब्यौरा
बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा 25 दिसंबर को बिहार के बोधगया पहुंचेंगे। इस दौरान वह 29 से 31 दिसंबर तक कालचक्र मैदान में प्रवचन देंगे। वहीं इसके बाद वह 1 जनवरी 2023 को महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ नए साल के जश्न में शामिल होंगे। इस दौरान यहां उपस्थित बौद्ध भिक्षुओं के साथ मिलकर सभी की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी करेंगे।
दलाई लामा के आवागमन पर चौगुनी होगी सुरक्षा व्यवस्था
धर्मगुरु दलाई लामा के आवागमन के चलते यहां तिब्बती मंदिर में खास तरह की तैयारियां की जा रही है। मंदिर कालचक्र मैदान सहित महाबोधि मंदिर को खास तरीके से सजाया जा रहा है। साथ ही यहां सुरक्षा के चाक-चौबंद भी बढ़ा दिए गए हैं। बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के आवागमन को लेकर प्रशासन ने 3 लेयर सिक्योरिटी के इंतजाम कर रखे हैं।

इसके लिए सेंट्रल और स्टेट फोर्स की ओर से हजारों जवानों को बम निरोधक दस्ते के साथ यहां तैनात किया जाएगा। साथ ही बता दें कि इस दौरान उनके साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी मौजूद होगी। इसके अलावा उनकी सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाई जाएगी।
अभेद किले में तब्दील होगा गया
दलाई लामा के आवागमन को लेकर गया के एसएसपी हरप्रीत कौर का कहना है कि शहर की सुरक्षा के इंतजाम को और भी ज्यादा पुख्ता कर दिया गया है। बोधगया के पूरे शहर को अभेद किले में तब्दील कर दिया जाएगा। इस दौरान स्पेशल फोर्स की टीम भी तैनात की जाएगी और हर जगह सीसीटीवी के जरिए निगरानी भी रखी जाएगी। होटल व बौद्ध मठों में ठहर रहे देशी-विदेशी पर्यटकों पर भी इस दौरान खासतौर से नजर रखी जाएगी।