Cyber fraud with electricity bill : बिजली काटने की धमकी के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़ों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। यह साइबर अपराधी पहले देर शाम उपभोक्ता को मैसेज भेज कर बिजली काटने की धमकी देते हैं और साथ में एक नंबर पर कॉल कर पेमेंट करने को कहते हैं। इसी नंबर के जरिए उपभोक्ता साइबर फ्रॉड का शिकार बन जाते हैं। बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल ने ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस के निर्देश पर इस मामले में न सिर्फ जांच पड़ताल शुरू कर दी है, बल्कि साथ ही लोगों से ठगों से सचेत रहने की अपील भी की है।
BSPHCL ने जारी किया अलर्ट(Cyber fraud with electricity bill)
इस दौरान ख्वाजा जमाल ने साइबर ठगों के एक बार फिर से सक्रिय होने की सूचना दी। इस दौरान उन्होंने आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हुसैन खान को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नंबर से साइबर ठग बिजली उपभोक्ताओं को मैसेज कर रहे हैं, उन्हें उनकी सूची उपलब्ध कराते हुए वैसे नंबरों को ब्लॉक करने की अपील भी की। इसके साथ ही उन्होंने साइबर ठगों के विरुद्ध अभियान चलाकर जल्द से जल्द कोई कार्रवाई करने की अपील भी की।
बिजली उभोक्ताओं से सचेत रहने की अपील की
दरअसल बिहार में साइबर ठगी के मामले एक बार फिर से बढ़ते जा रहे हैं। साइबर ठग बिजली काटने का डर देकर लोगों को अपनी झांसे में फंसा रहे हैं और साइबर फ्रॉड के माध्यम से उनके खातों को खाली कर रहे हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आता ,है तो ध्यान रखें कि डिस्कॉम कंपनियां एक हफ्ते पहले से मैसेज भेज कर उपभोक्ताओं को सूचित करती है। मैसेज में डिस्कॉम द्वारा कोई भी मोबाइल नंबर या लिंक नहीं दिया जाता है।
इसके अलावा डिस्कॉम कंपनी लगातार 3 दिन बैलेंस शून्य होने के बाद तीसरे दिन कार्य दिवस पर ही सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे के बीच बिजली कटती है। डिस्काउंट द्वारा रात में कभी भी बिजली नहीं काटी जाती है, तो इसलिए इस तरह के मैसेज पर रिस्पांस ना दे और अपने बिजली उपभोक्ता से संपर्क करें।
ये भी पढ़ें- बिहार के सरकारी विभाग मे निकली ड्राइवर की बहाली, 10वी पास अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन; जाने सैलरी
वहीं इस मामले पर ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव शहर बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक संजीव हंस का कहना है कि साइबर ठगी करने वाले हर रोज नए-नए हाथ कंधे अपना कर लोगों के इपने जाल में फंसा रहे हैं। कभी बिल अपडेट के नाम पर, तो कभी मीटर रिचार्ज के नाम पर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। डिस्कॉम कंपनियां उपभोक्ताओं के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ही मैसेज भेजती है। उपभोक्ताओं के मोबाइल डिस्कॉम कंपनी की ओर से कोई भी मैसेज नहीं भेजा जाता है। ऐसे में लोगों को साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने की आवश्यकता है। अगर आपको बिजली या उससे संबंधित किसी भी मामले में परेशानी आती है, तो अपने नजदीकी बिजली कार्यालय में जाकर उसके बारे में पूछताछ करें।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024