बीच समुंदर में क्रूज पर ड्रग्स पार्टी को लेकर चर्चा में आए कॉर्डिलिया क्रूज (Cordelia Cruise) ने एक नया दिलचस्प यात्रा प्रारंभ किया है। अब कॉर्डिलिया क्रूज (Cordelia Cruise) धार्मिक आयोजन यात्रा प्रारंभ किया है। मंगलवार को कंपनी की ओर से नया नवरात्रि टूर पैकेज की शुरुआत की गई है। इस यात्रा के दौरान क्रूज में म्यूजिकल प्रोग्राम डांस और स्टैंड अप कॉमेडी के आयोजन की व्यवस्था रहेगी। कंपनी ने अपने मेहमानों को पूरी रात पार्टी करने का भी प्रबंध कर रखा है।
कंपनी ने लाया नवरात्रि टूर पैकेज
कंपनी ने नवरात्रि टूर पैकेज कुल को लेकर कहा कि जहां क्रूज पर लोग विभिन्न तरह के धार्मिक आयोजनों का आनंद लेंगे वहीं यह क्रूज सोमनाथ मंदिर के भी दर्शन कराएंगे। इसके लिए क्रूज का स्टॉपेज सोमनाथ रखा गया है। इस नवरात्रि के टूर के दौरान पूरी तरह से शाकाहारी खाना का ही इंतजाम रहेगा।
आपको बता दें कि कंपनी की ओर से यह नवरात्रि पैकेज की शुरुआत पिछले हफ्ते हुई क्रूज पर NCB के छापेमारी के बाद किया गया है। इस क्रूज पर बड़ी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी की गई थी, साथ ही बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे समेत आठ लोगों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया था। इन सभी आरोपियों पर NDPS एक्ट के विभिन्न धाराएं लगाए गए है। NCB ने अब इन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 7 अक्टूबर तक के रिमांड ली है।
क्रूज कंपनी के पूरे मामले पर ये कहा
इसके बाद सोमवार को क्रूज कंपनी की ओर से एक बयान जारी किया गया, इसमें क्रूज कंपनी ने क्रूज पर हुई रेव पार्टी से खुद को बिल्कुल ही अलग-थलग कहा है। कंपनी के द्वारा जारी बयान में कहा गया कि हम यह बताना चाहते हैं कि क्रूज पर हुए रेव पार्टी से कंपनी किसी भी तरह से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ नहीं है। कंपनी ने अपने क्रूज को एक निजी कार्यक्रम के लिए दिल्ली स्थित एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को किराए पर दिया था। हम इस तरह के सभी कामों को निंदा करते हैं और भविष्य में इस तरह की घटनाओं के लिए अपने क्रूज को बाहर भेजने पर पूरी तरह से सक्ति और परहेज करेंगे।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024