अमर जवान! बिहार में पैतृक आवास पहुंचा शहीद विशाल का शव, आज सुल्तानगंज में होगा अंतिम संस्कार

सोमवार की शाम श्रीनगर के लाल चौक पर हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack In Kashmir) में सीआरपीएफ जवान विशाल शहीद (Munger Crpf Martyr Vishal) हो गए। शहीद जवान विशाल (Crpf Martyr Vishal Funeral) का शव मंगलवार देर रात उनके पैतृक जिला मुंगेर पहुंचा। इसके बाद शव को जिले के हवेली खड़कपुर अनुमंडल अंतर्गत नाकी गांव लाया गया, जहां सदर अनुमंडल पदाधिकारी खुशबू गुप्ता सहित एसडीपीओ नंद जी प्रसाद मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान बरियारपुर से लेकर लोहची नाकी तक भारी तादाद में लोगों का जमावड़ा हाथों में तिरंगा लिए शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहले से तैयार रहा।

Shaheed CRPF Jawan Vishal

अमर जवान विशाल के नारों से गूंजा आसमान

इस दौरान जैसे ही शहीद जवान विशाल का शव गांव पहुंचा, लोगों ने वंदे मातरम और शहीद विशाल अमर रहे के नारे लगाए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद शहीद जवान विशाल का पार्थिव शरीर सेना के ट्रक से उनके घर तक ले जाया गया। इस दौरान शहीद जवान की शहादत को नमन करते हुए लोगों ने आगे-आगे तिरंगा फहराया और देशभक्ति गीत बजाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। सड़क के किनारे युवाओं का जमावड़ा खड़ा रहा। लोग अपने घर की बालकनी से वीर सपूत को नमन करने के लिए खड़े नजर आए।

Shaheed CRPF Jawan Vishal

whatsapp channel

google news

 

शहीद जवान को दी जायेगी आज अंतिम विदाई

इस मौके पर शहीद जवान विशाल के भाई घनश्याम ने बताया कि बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दे इस दौरान हर जगह विशाल की ही बातें हो रही थी। विशाल अपने चार भाइयों में सबसे छोटे है। बचपन से लेकर अब तक की उनकी यादें सभी के जेहन में घूमती रही और माहौल गमगीन यादों के बीच अमर जवान विशाल के नारों के साथ गूंजता सुनाई दिया।

Shaheed CRPF Jawan Vishal

कुछ दिन पहले ही आये थे घर

मालूम हो कि विशाल ने साल 2003 में सीआरपीएफ जॉइन किया था। उन्होंने साल 2009 में खड़कपुर शिवपुर की बबीता देवी से शादी की थी। उनकी बड़ी बेटी 7 साल की और छोटी 4 साल की है। अपनी बेटी के एडमिशन के लिए 10 दिन के लिए हाल ही में गांव में आए थे। बीते 25 मार्च को उन्होंने वापस ड्यूटी ज्वाइन की थी।

Share on