बिहार (Bihar) में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में पड़े वोटों की गिनती की जा रही है, इस बीच राजधानी पटना (Patna ) से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने लोगों को खौफ में डाल दिया है। दरअसल एक नव निर्वाचित मुखिया को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया और हत्या कर दी । इस घटना के बाद जहां एक ओर प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं तो वहीं इलाके में दहशत का माहौल है।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र की है। रामपुर फरीदपुर पंचायत के मुखिया चुनाव में नीरज कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी को मात देते हुए नवनिर्वाचित मुखिया बने थे। बाइक सवार अपराधियों ने हथियार लहराते हुए मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) कर दी।
ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना में मुखिया नीरज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए, उनके समर्थकों ने उन्हें फ़ौरन ही हॉस्पिटल ले गए लेकिन उनकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरज कुमार लगातार दूसरी बार रामपुर फरीदपुर पंचायत से मुखिया के चुनाव में जीत हासिल की थी, अतः चारों ओर यह चर्चा गर्म है कि चुनावी रंजिश के ही वजह से गोलिबारी की घटना को अंजाम दिया गया है
पांच गोलियां दागी और आराम से चलते बने
स्थानीय लोगों द्वारा घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि अपराधी बाइक पर सवार थे, घटना को अंजाम देनेवाले में दो अपराधी शामिल थे। अपराधियों ने मुखिया को पांच गोलियां दागी और उसके बाद आराम से चलते बने। इतनी गोलियों से मुखिया मौके पर ही बेसुध होकर गिर पड़े, नाजुक हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या की इस घटना से स्थानीय नागरिकों के काफी रोष है, लोगों ने फरीदपुर बाजार में सड़क जाम कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों की छानबीन में जुटी हुई है।