स्टेडियम में बैठी दोस्त की बहन पर दिल हार गए तेज गेंदबाज, मजहब छोड़ लेकर पहुंच गए रिश्ता

Ajit Agarkar wife Fatima Ghadially: भारतीय क्रिकेट टीम के सभी धुरंधर खिलाड़ियों की प्रोफेशनल लाइफ जितनी दमदार है, उनकी निजी जिंदगी भी उतनी ही दिलचस्प है। ऐसे में आज हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम अजीत आगरकर है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट के जरिए क्रिकेट के मैदान में एंट्री मारी थी।

Ajit Agarkar And Fatima Ghadially

फिल्मी स्क्रीप्ट से कम नहीं है क्रिकेटर की लव स्टोरी

अजीत आगरकर को तेज तर्रार गेंदबाज के तौर पर जाना जाता था। जब वह गेंदबाजी करने मैदान में उतरते तो अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा देते। विकेट चटकाने के साथ-साथ अजीत आगरकर तेजी से रन बनाने में भी माहिर थे। अजीत आगरकर का क्रिकेट करियर हमेशा बुलंदी पर रहा है। ऐसे में बात उनके निजी जीवन की करें तो वह भी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है।

Ajit Agarkar And Fatima Ghadially

whatsapp channel

google news

 

स्टेडियम में बैठी दोस्त की बहन को दिल दे बैठे थे अजीत आगरकर

भारतीय क्रिकेट टीम के तेजतर्रार गेंदबाज कहे जाने वाले अजीत अगरकर की लव स्टोरी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है। मराठी पंडित परिवार से ताल्लुक रखने वाले अजीत अगरकर को एक मुस्लिम लड़की से प्यार हो गया था। प्यार के बाद जब बात शादी तक पहुंची तो धर्म के कारण कई अड़चनों का सामना करना पड़ा, लेकिन सभी बाधाओं से पार पाने के बाद अजीत ने फाइनली फातिमा से शादी की थी।

Ajit Agarkar And Fatima Ghadially

पहली ही मुलाकात में फातिमा पर फिदा हो गए थे अजीत

अजीत आगरकर और फातिमा की पहली मुलाकात साल 1999 में क्रिकेट के मैदान में हुई थी। फातिमा क्रिकेटर मजहर की बहन है। मजहर अपनी बहन को उस दौरान स्टेडियम में मैच देखने के लिए लेकर आए थे। जब अजीत आगरकर की नजर फातिमा पर पड़ी पहली ही मुलाकात में दोनों के बीच काफी बातें हुई और बातों ही बातों में अजीत फातिमा को दिल दे बैठे, लेकिन अजीत का जन्म एक मराठी पंडित परिवार में हुआ था और फातिमा मुस्लिम थी। ऐसे में दोनों के प्यार के बीच धर्म सबसे बड़ी अड़चन था, लेकिन अजीत किसी भी हाल में फातिमा को नहीं छोड़ना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने हार नहीं मानी और अपने परिवार को अपनी शादी के लिए मनाया।

Ajit Agarkar And Fatima Ghadially

दोनों को अपने-अपने मराठी और मुस्लिम परिवार को मनाने में काफी पापड़ बेलने पड़े। शादी के बीच आ रही सारी मुश्किलों को पार पाने के बाद आज एक कपल बेहद खुशहाल जीवन जी रहा है। बता दे अजीत और फातिमा ने 9 फरवरी 2002 में शादी की थी। आज अजीत और फातिमा का एक बेटा भी है जिसका नाम राज है।

Share on