बिहार में फिर से बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, मुख्यमंत्री ने किया आगाह करते हुए कही ये बात

पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये बाढ़ में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की राशि से बनी सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। उन्होंने कोरोना को लेकर भी लोगो को आगाह किया है। उन्होंने कहा कि यह मत सोच लीजियेगा कि कोरोना खत्म होगया है, अभी सतर्क रहना है। कोरोना की जांच तेजी से की जा रही है, हर दिन दो लाख जांच करने को कहा गया है , ताकि संक्रमित मरीज का पता चलें, और ससमय उनका इलाज हो सके तथा संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। केंद्र सरकार की सहायता से राज्य भार मे तेजी से टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है।

तीसरे लहर की सम्भावना

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे काम करते है, ज्यादा प्रचार नहीं करते। बिहार की आबादी काफी बड़ी है, इसलिए कोरोना नियंत्रण के लिए आवश्यक सभी कदम उठाए जा रहे हैं। विशेषज्ञों ने कोरोना के तीसरे लहर की सम्भावना जताई है, दुनिया के कई देशों मे कोरोना के तीसरे लहर की शुरुआत हो चुकी है। इसके लिए सचेत रहने की जरुरत है। अभी मास्क का प्रयोग करना है, सामजिक दुरी बनाए रखना है, और हाथ धोते रहना है।

बाढ़ से है काफी लगाव

मुख्यमंत्री ने बाढ़ के बारे मे बोलते कहा कि बाढ़ को हम जिंदगी भर नहीं भूलेंगे। बता दे कि मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार पांच बार यहां से सांसद रहे थे। उन्होंने कहा कि यहाँ के लिए मेरी प्रतिबद्धता हमेशा बनी रहेगी। बाढ़ में जिस सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया उसमें नौ कमरे भी हैं। इसी परिसर में एक बहुउद्देशीय सभागार का निर्माण कार्य भी चल रहा है। इन योजनाओं को कर्यान्वित करने में मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की निधि का भी इस्तेमाल किया गया है। सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पूर्व विधान पार्षद रामचंद्र भारती तथा विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी के मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की राशि का इस्तेमाल किया गया है।

बिहार में कोरोना संक्रमण का ये है हाल

बिहार में अभी कोरोना संक्रमण की रफ्तार जरूर कम है लेकिन कोरोना (Bihar Corona Case) अभी खत्म नहीं हुआ है. अभी का आलम यह है कि राज्य में रोजाना 70 से ज्यादा मरीज मिल रहे है।अभी भी कई जिले खतरे से बाहर नहीं निकल सके हैं. पिछले 24 घन्टे की आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में कुल 79 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें सबसे ज्यादा खगड़िया में 9 मरीज संक्रमित पाये गए हैं , वहीं भोजपुर 4, बेगूसराय 3, किशनगंज 4, नालन्दा 5, मुजफ्फरपुर 4 ,सुपौल 3 साथ ही बाकि के जिलों में 1 और 2 मरीज मिले हैं

Manish Kumar

Leave a Comment