पटना में एक दिन में कोरोना के 1015 नए मरीज मिले, एनएमसीएच अधीक्षक और उपाधीक्षक समेत 38 डॉक्टर पॉजिटिव

कोरोना की तीसरी लहर बिहार में आ चुकी है। राजधानी पटना में कोरोना का कहर बढ़ा हुआ है। बुधवार को पटना शहर में कोरोना संक्रमण का नया रिकॉर्ड बना है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके मुताबिक, अनुसार पटना में पिछले 24 घंटों में कुल संक्रमित मरीज की संख्या 1015 तक पहुंच चुकी है। एनएमसीएच के अधीक्षक और उपाधीक्षक सहित 38 डॉक्टर भी कोरोना की चपेत में आ चुके हैं। राजधानी पटना में कोरोना के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या में 2283 हो चुकी है। मंगलवार को जिले में 565 नये कोरोना मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो नये केस ऐसे ही रफ्तार से मिलते रहे तो अगले 15 दिनों के भीतर जिले में कुल सक्रिय मामले 10 हजार तक हो जाएंगे।

bihar corona news

कोरोना की तीसरी लहर में सबसे अधिक संक्रमण के मामले डॉक्टरों में देखने को मिल रहा है। पीएमसीएच में 5, एम्स में 11 और आइजीआइएमएस अस्पताल के दो डॉक्टर समेत कुल 18 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। तीनों अस्पताल के नोडल पदाधिकारियों ने बताया कि डॉक्टरों की आरटीपीसीआर जांच कराए जाने पर रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। सभी संक्रमित डॉक्टर होम आइसोलेशन में हैं। संक्रमित डॉक्टर में पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग के 62 वर्षीय एक एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर भी हैं।

एनएमसीएच में 20 डॉक्टर और पारामेडिकल स्टाफ संक्रमित

बुधवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह तथा उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार समेत 20 डॉक्टर व पारामेडिकल स्टाफ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। कॉलेज प्राचार्य डॉ हीरा लाल महतो ने बताया कि अस्पताल में 12 डॉक्टर व 8 पारामेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, और इनमें से अधिकान्श होम क्वारंटाइन में चले गए हैं। प्राचार्य ने यह भी बताया कि कॉलेज में सभी कोविड मरीजों की जांच कराई गई है। पिछले चार दिनों की जांच में 227 संक्रमितों मरीज मिले हैं, जिसमें से 19 को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य छात्रवास में होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं।

bihar corona news

50 नये पॉजिटिव मरीज

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच एक राहत की खबर है कि प्रतिदिन 30 से अधिक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आ रही हैं।आइजीआइएमएस के कोविड वार्ड में भर्ती दो मरीज की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आने के बाद बुधवार को उन सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। पटना एम्स में भी दो पुराने मरीजों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। एम्स में 6, आइजीआइएमएस में 2 और पीएमसीएच में 1 कोविड के नए मरीजों को भर्ती किया गया है।

गुरु गोविंद सिंह अस्पताल जिसे जिला अस्पताल का दर्जा दिया जा चुका है, में बुधवार को एंटीजन कीट व आरटीपीसीआर जांच के तहत 399 लोगों की कोविड जांच की गयी। एंटीजन कीट के द्वारा किए गए जांच में 200 लोगों की जांच की गई, जिसमें 53 संक्रमित मिले। पटना के अलावा खगौल में तीन, बाढ़ में 20 और फतुहा में पांच कोरोना के नए मरीज मिले हैं।

Manish Kumar