बिहार में अब इस मल्टी नेशनल IT कंपनी ने मारी इंट्री, पहले से काम कर रही दो और आईटी कंपनियां

IT Company In Bihar : बिहार का इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़िया हो जाने के बाद अब बिहार में औद्योगिक इकाइयां अपने कदम बढाने लगे हैं। धीरे-धीरे कई सारी कंपनियां बिहार में अपनी इकाई लगाने लगी है। इसी कड़ी में आईटी क्षेत्र की बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी कंट्रोल एस बिहार में अपना कम रख दिया है। बिहार सरकार की बियाडा की तरफ से कंपनी को पटना के पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र में एक एकड़ जमीन दी गई है। कंट्रोल एस डाटा सेंटर और क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में मल्टी नेशनल कंपनी है। यह पहली बार होगा जब कोई डाटा सेंटर चलाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी बिहार में अपना कदम रख रही है।

क्या काम करती है कंट्रोल एस कंपनी

एशिया के बड़े डाटा सेंटर में से कंट्रोल एस का नाम आता है। 2007 में इस कंपनी की स्थापना हुई थी। इस कंपनी का देश में अभी 15 से ज्यादा डाटा सेंटर मौजूद है। यह कंपनी फॉर्चून 20 और 100 कंपनियों सहित कई मल्टीनेशनल कंपनियों को सेवा देती है। 2008 में इसी कंपनी भारत का अपना पहला और एकमात्र डाटा सेंटर रेटेड-4 हैदराबाद में स्थापित किया था। इस कंपनी के मुंबई में भी तीन इकाई है।

पहले ही आ चुकी ये दो कंपनियां (IT Company In Bihar)

जब से बिहार सरकार की बियाडा ने औद्योगिक इकाई को जमीन देना शुरू किया है तब से कई कंपनियां बिहार की ओर अपना कदम बढ़ा चुकी है। सबसे पहले बिहार में बहुराष्ट्रीय कंपनी टाइगर एनालिटिक्स ने अपना कदम रखा था। इसके बाद एचसीएल ने भी बिहार में अपना कदम रखा। अब इन सब के बाद कंट्रोल एस आईटी कंपनी भी बियाडा से जमीन लेकर बिहार में अपना काम शुरू करने जा रही है।

इन सब के अलावे और भी कई सारी छोटी कंपनिया बिहार में अपना काम कर रही है। फ्रेजर रोड में स्थित उद्योग भवन के बीएसएफसी भवन के कई सारे फ्लोर आईटी कंपनियां को दिए जा रहे हैं। वही बड़े स्तर पर काम करने वाली आईटी कंपनियों को पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र में जमीन दी जा रही है। धीरे-धीरे बिहार आईटी हब बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। ऐसे में बिहार के आईटी प्रोफेशनल को अब दूसरे राज्य जाने की जरूरत खत्म हो जाएगी। बिहार में धीरे-धीरे कई दूसरी आईटी कंपनियां भी अपना दफ्तर खोल लेगी, जिससे आईटी प्रोफेशनल को काफी फायदा मिलेगा।

Manish Kumar