खाद्य सामान की कीमत एक बार फिर से बढ़ी हुई है और इसका नतीजा यह है कि आम आदमी को अपनी थाली मे दाल और हरी सब्जी की उपलब्धता के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। सरसों तेल के बाद अब दाल की कीमत में भी उछाल आ गया हाओ। महंगाई ने आम आदमी को चिन्ता मे डाल दिया है। गृहणियों के लिए अब उलझन भरा हो गया है कि अब घर के सदस्यो को खाने मे परोसे क्या, क्योंकि हरी सब्जी ने भी कीमत मे वृद्धि के मामले अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है।
इस बार तेलहन और दलहन की पैदावार अच्छी हुई थी, तो लोगों मे उम्मीद जागी थी कि महंगाई कुछ कम होगी लेकिन न तो सरसों तेल की कीमत कम मे गिरावट हुई और न ही दाल की कीमत मे कोई कमी हुई। इतना ही नहीं दलहन, तेलहन तक ही महंगाई सीमित नहीं है बल्कि महंगाई अपना पैर पसारते हुए आलू, प्याज और लहसून तक भी बढ़ चुकी है। सरसो तेल की कीमत जहां 180 से लेकर 200 रुपये किलो है तो वहीं अरहर दाल भी 115 पहुंच गया है। आलू की कीमत मे पाँच रुपये का इजाफा हुआ है । प्याज 25 से 30 रुपये किलो तक बिक रहा है, जबकि एक महीने पूर्व तक प्याज की कीमत 20 से 25 रुपये प्रति किलो थी। हरी सब्जियों के मूल्य मे तो हर रोज़ उछाल हो रहा है। बारिश के बाद सब्जियों की कीमत 50 फीसद बढ़ गई है।
मुंगेर के प्रमुख बाजार बेकापुर के किराना दुकानदार गोपाल केशरी बढ़ती हुई महँगाई पर छोटे दुकानदारो की व्यथा बताते हुए कहते हैं कि जब उपर से सरसो तेल से लेकर दाल के दाम ऐसे बढ़ेंगे तो खुदरा दुकानदार उसी रेट में खाद्य सामग्री की बिक्री करेगें। गुलजार पोखर की पुष्पा कुमारी बताती है अप्रैल के पहले सप्ताह में सरसों तेल की कीमत 130 रुपये थी। तब घर में महीने मे चार से पांच लीटर सरसों तेल की खपत हो जाया करता था। अब जब तेल के दामो में दुगना व़ृद्धि हो गई तो इसका सीधा प्रभाव किचेन् पर पड़ा है अब्बा सरसो तेल की आधी होकर रह गई है।आमदनी उतना ही है लेकिन खाद्य सामग्री के दामो में अत्यधिक वृद्धि हुई है। कुल मिलकर महंगाई पर बनी एक गीत ” सखी, सैयां तो ठीक ही कमात है, महंगाई डायन खाए जात है” की स्थिति हो चली है।
मुंगेर के लोकल मार्किट मे सब्जियों के मूल्य की क्या स्थिति है , खुद देख सकते हैं:
- आलू 16 से 18 रुपये किलो
- प्याज 25 से 30 रुपये किलो
- लहसून 140 से 150 रुपये किलो
- बैगन 35 से 40 रुपये किलो
- बैगन 35 से 40 रुपये किलो
- टमाटर 40 से 50 रुपये किलो
- भिंडी 30 से 35 रुपये किलो
- नेनूआ 30 रुपये किलो
- करेला 30 से 40 रुपये किलो
- परवल 40से 50 रुपये किलो
- धनिया पता-200 से 250 रुपये किलो
source- Danik jagran
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024