बीपीएससी पेपर लीक होने के बाद आयोग का बड़ा फैसला, यूपीएससी पैटर्न पर होगा अब परीक्षा !

बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा में पेपर लीक के मामले सामने आने के बाद बीपीएससी परीक्षा में बड़ा परिवर्तन करने जा रहा है। परीक्षा में लीक को लेकर तेजी से जांच करने का आदेश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है इसके साथ ही उन्होंने कार्रवाई का आदेश दिया है। अब परीक्षाओं में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए आयोग लेवल बढ़ाने जा रहा है। यूपीएससी पैटर्न के तहत बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं करवाने की तैयारी है। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तरह बीपीएससी के हर एग्जाम सेंटर पर जैमर लगाया जाएगा।

जैमर और सीसीटीवी कैमरा से लैस होगा परीक्षा केंद्र

बता दें कि परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगने के बाद मोबाइल काम नहीं करेगा। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरा से परीक्षा केंद्र को लैस किया जाएगा। फिलहाल जैमर का इस्तेमाल बीपीएससी की परीक्षाओं में नहीं किया जाता है, जिस वजह से पेपर लीक होने की संभावना और बढ़ जाती है। इन सबके साथ ही एक्जाम को एकेडमिक लेवल पर चेंज किया जाएगा। हर एक जिले में एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार के मुताबिक परीक्षाओं में बदलाव को लेकर मंथन चल रहा है। यूपीएससी पैटर्न पर परीक्षा लिए जाने को लेकर विचार-विमर्श जारी है।

पहली दफा हुई बीपीएससी पेपर लीक 

मालूम हो कि बीपीएससी के परीक्षा का पेपर लीक पहली दफा लीक हुआ है। ऐसे यह कोई नई बात नहीं है, बिहार में ऐसे कई परीक्षाएं हुए हैं जिसमें गड़बड़ी की शिकायत आती रहती है। हाल ही में बिहार बोर्ड के मैट्रिक एग्जाम में प्रश्न पत्र वायरल को लेकर मामला ने काफी तूल पकड़ा था। बिहार के शिक्षा सिस्टम पर सवाल उठने के बाद सरकार गंभीर दिख रही है।

बता दें की 8 मई को हुए बीपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक हो जाने के बाद इसे रद्द कर दिया गया है। आरा के वीर कुंवर सिंह परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि यहां समय से पहले ही परीक्षार्थियों को संचालकों ने एंट्री दे दिया था। बीपीएससी पेपर टेलीग्राम पर लीक होने की बात कही जा रही है।