CNG And PNG : देश के तमाम हिस्सों में पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की तरह ही सीएनजी और पीएनजी के दाम (CNG And PNG Price Today) में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कमी (CNG And PNG Price Cut) लाने के लिए सरकार की ओर से की गई पहल का असर आखिरकार एक हफ्ते बाद नजर आना शुरू हो गया है। इस कड़ी में मुंबई में सीएनजी और पीएनजी के दामों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बता दे मुंबई में गैस सप्लाई करने वाली महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने रसोई गैस पीएनजी (PNG) और सीएनजी (CNG) की कीमतों में कटौती की है।
मुबंई में कम हुए CNG और PNG के दाम
गौरतलब है कि बीते दिनों सरकार की ओर से नेचुरल गैस की सप्लाई बढ़ाए जाने के बाद कंपनी ने ग्राहकों को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है। कंपनी की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में बताया गया कि पीएनजी की कीमत ₹4 प्रति घन मीटर घटाकर 48.50 रुपये कर दी गई है। वहीं सीएनजी के रेट ₹6 प्रति किलोग्राम घटाकर ₹80 कर दिए गए हैं।
पुणे में भी कम हुए सीएनजी के दाम
महानगर गैस लिमिटेड की ओर से जारी बयान में बताया गया कि कीमत में बदलाव के बाद मुंबई के वाहन मालिक अन्य इन दिनों के मुकाबले सीएनजी की लागत में 48% की बचत कर पाएंगे। मालूम हो कि मुंबई के अलावा पुणे में भी सीएनजी की कीमतों में कटौती की गई है। पुणे में सीएनजी ₹4 सस्ती हो गई है, जिसके साथ ही आज पुणे में 1 किलो सीएनजी के दाम ₹87 है।
सरकार की पहल का बड़ा असर
बता दे इससे पहले सरकार ने सीएनजी और पीएनजी के दाम में कटौती (CNG And PNG Price Cut) लाने के लिए प्राकृतिक गैस की कुछ मात्रा उद्योगों से लेकर शहर गैस वितरण कंपनियों को आवंटित की थी। इस दौरान अधिकारियों की ओर से जारी बयान में बताया गया था कि दिल्ली की इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) और मुंबई की महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Limited) के लिए आवंटन 1.75 करोड़ घन मीटर रोजाना से बढ़ाकर 2.078 करोड़ घन मीटर कर दिया गया है। बता दे सरकार की इस पहल का फायदा आम जनता को मिल रहा है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024