CNG कार चलाते है तो अभी संभल जाइये और रखिये इन बातों का ख्याल? वर्ना हो जायेंगे दुर्घटना का शिकार

CNG Car Safety Tips And Rule: इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में इन दिनों पेट्रोल-डीजल की बढ़ते दामों के कारण सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक कारों की कीमत बहुत ज्यादा होने की वजह से लोग सीएनजी कारों की तरफ ज्यादा रुझान दिखा रहे हैं। मौजूदा समय में मार्केट में कई ऐसी सीएनजी कारें मौजूद हैं, जो मिडल क्लास फैमिली की पहली पसंद बन गई है। हालांकि सीएनजी कार के मालिक गर्मी के मौसम में अधिक गर्मी होने के कारण काफी परेशान रहते हैं, क्योंकि उन्हें दुर्घटना और हादसों का डर सताता रहता है। ऐसे में आइए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएं जिनके जरिये आप अपनी सीएनजी कारों का खास ख्याल रख इस तरह की परेशानी से बच सकते हैं। इसके लिए बस आपको कुछ नियम फॉलो करने होंगे।

समय-समय पर चेक करें कार में गैस की मात्रा

बता दे अपनी सीएनजी कार में गर्मी के मौसम के दौरान गैस की मात्रा समय-समय पर चेक करें। सीएनजी कारों में हमेशा गैस 1 से 2 किलोग्राम कम डलवानी चाहिए, क्योंकि गर्मी में सीएनजी कार के अंदर थर्मली फैलने लगती है। इसलिए आपको कार में सीएनजी फुल लिमिट के साथ थोड़ी कम ही भरवाने चाहिए।

समय पर कराएं हाइड्रोलिक टेस्ट

अगर आप सीएनजी कार लेकर सड़क पर निकलते हैं, तो इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि आप अपनी कार में समय-समय पर हाइड्रोलिक टेस्ट करवाते रहे। अगर आपने लंबे समय से अपनी कार का हाइड्रोटेस्ट नहीं करवाया है, तो जल्द ही करवा लें। वरना आपको बड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

टैंक लीकेज का खास तौर पर रखे ख्याल

सीएनजी कार में टैंक लीकेज का भी खास तौर पर ख्याल रखना चाहिए। अगर आप के टैंक में किसी भी तरह की लीकेज है तो तुरंत ही इसे सर्विस करवा ले। टैंक में लीकेज की समस्या किसी भी बड़े हादसे या दुर्घटना का कारण बन सकती है। जब भी टैंक लीक होती है, तो जरा सी चिंगारी भी आग पकड़ लेती है और ऐसे में यह लापरवाही आपकी जान पर बड़ा जोखिम बन सकती है।

धूप में पार्किंग करने से बचें

सीएनजी कार का इस्तेमाल करने वाले लोग इस बात का भी ख्याल रखें कि जब भी कार को पार करें तो धूप वाली जगहों पर पार्क करने से बचें। हमेशा कार को छांव में ही पार्क करना चाहिए, क्योंकि कार धूप में जल्दी गर्म हो जाती है, जिससे कार में आग का खतरा बढ़ जाता है।

Kavita Tiwari