दिल्ली-एनसीआर की तरह अब बिहार की राजधानी पटना में भी प्राइवेट सीएनजी मिनी बसों का परिचालन होगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए पटना नगर निगम की तरफ से यह कदम उठाया गया है। अब प्राइवेट मिनी डीजल बसों की जगह सीएनजी बसों का परिचालन किया जाएगा। बिहार सरकार के परिवहन विभाग की तरफ से डीजल चालित सभी मिनी बसों को नए सीएनजी मिनी बसों में बदलने का भी प्लान तैयार किया गया है। पटना नगर निगम द्वारा भी डीजल से चलने वाली सभी निजी मिनी बसों की जगह नए सीएनजी मिनी बसों की खरीद के लिए 7.50 लाख रुपए तक अनुदान की राशि देने की बात कही गई है।
बिहार के परिवहन मंत्री शीला कुमारी द्वारा पिछले ही दिनों इस सम्बन्ध मे कहा गया था कि पटना शहरी क्षेत्रों में डीजल की जगह सीएनजी बसों के परिचालन से प्रदूषण के स्तर मे काफी कमी आएगी। उन्होंने यह भी बताया कि सीएनजी बसों के अनुदान का चयन कर भुगतान करने के लिए पटना के डीएम को पत्र भेज दिया गया है।
पटना में डीजल से चलने वाली प्राइवेट मिनी बसें होंगी बंद!
बिहार के परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि, ‘इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करने की तिथि 28 अक्टूबर तक है, पटना जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। आवेदकों के सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ई-मेल का भी विकल्प दिया गया है।
सीएनजी बसों के लिए बिहार सरकार देगी अनुदान राशि
बिहार सरकार के परिवहन विभाग की तरफ से इस बात के लिए सख्त निर्देश दिया गया है कि यदि सीएनजी के लिए अनुदान लेने के बाद डीजल मिनी बस ही चलाने की बात सामने आती है तो ऐसे बस मालिकों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, और साथ ही बस मालिक से भुगतान की गई अनुदान राशि वापस ले ली जाएगी और साथ ही एफआईआर भी दर्ज कराया जाएगा।
आवेदन करने के लिए आवेदक को आधार कार्ड, पैन कार्ड, पुराने वाहन का निबंधन प्रमाण पत्र, फिटनेस, वैध बीमा प्रमाण पत्र, पीयूसी प्रमाण पत्र और डीजल से चलने वाली बसों का पटना की सड़कों पर परिचालन नहीं करने का घोषणा पत्र जमा कराना होगा। 28 अक्टूबर तक पटना जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन करने की आखिरी तिथि है। साथ ही आवेदन ई-मेल [email protected] के माध्यम से भी स्वीकार किए जाएंगे।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024