भारत सरकार (Indian Government) ने भारत BS-6 वाले पेट्रोल और डीजल वाहनों में सीएनजी (CNG Kit) और एलपीजी किट (LPG Kit) लगाने की मंजूरी दे दी है। बता दें अब तक सिर्फ BS-4 उत्सर्जन मानदंड वाले वाहनों में ही सीएनजी और एलपीजी किट लगवाने की परमिशन सरकार की ओर से दी गई थी। वहीं अब BS-6 वाले पेट्रोल डीजल वाहनों को भी इस मामले में हरी झंडी भारत सरकार की ओर से दिखा दी गई है, जिसके बाद अब इन कारों में भी किट लगवाई जा सकती है। बता दे भारत में कुछ ही कारें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ आती है। इनमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंडई जैसे कई मॉडल शामिल है।
सीएनजी कारों को लेकर बढ़ रहा रुझान
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लोग कारों में सीएनजी और ऑटो एलपीजी किट लगवाने का फैसला कर रहे हैं। देश के लगभग सभी हिस्सों में सीएनजी और एलपीजी किट की मांग बढ़ रही है। इससे गाड़ियों को चलाने की लागत में काफी कमी आएगी। साथ ही इससे बिजनेस में आफ्टरमार्केट कंपनियां भी काफी आगे हैं।
मंत्रालय की ओर से BS-6 में सीएनजी किट को लेकर साझा जानकारी
गौरतलब है कि इस मामले में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि मंत्रालय ने BS-6 पैट्रोल वाहनों में सीएनजी और ऑटो एलपीजी किट लगवाने और BS-6 वाहनों के मामले में 3.5 टन से कम डीजल इंजनों को सीएनजी एलपीजी इंजन में बदलने के फैसले को हरी झंडी दिखा दी गई है। बता दे सीएनजी एक पर्यावरण अनुकूल इंधन है। साथ ही पेट्रोल और डीजल ईंधन के मुकाबले में यह सस्ता भी पड़ता है। साथ ही इसमें कार्बन मोनोऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन और धुएं आदि के उत्सर्जन का स्तर भी पेट्रोल डीजल से निकलने वाले स्तर से कम होता है।
पेट्रोल या डीजल की तुलना में सीएनजी और ऑटो एलपीजी को स्वच्छ इंधन माना जाता है। पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतों ने लोगों को परेशान कर दिया है। बीते कुछ दिनों में सीएनजी और ऑटो एलपीजी की कीमत में भी बढ़ोतरी देखी गई है, लेकिन फिर भी यह पेट्रोल डीजल के मुकाबले काफी सस्ती है, जिसके चलते बीते कुछ सालों में सीएनजी और ऑटो एलपीजी इंधन की गाड़ियों के प्रति लोगों में खासा रुझान देखने को मिला है। हालांकि फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कारों की उपलब्धता की कमी और सीएनजी या ऑटो एलपीजी के ईंधन भरने वाले स्टेशंस की कमी वाहन मालिकों के लिए आज भी परेशानी की वजह बनी हुई है।
फैक्ट्री फिट सीएनजी कारों के मामले में मारुति सबसे आगे
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सीएनजी कारों की बंपर बिक्री दर्ज की जा रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी बाकी कारों के मुकाबले सबसे आगे चल रही है। बता दें इसी हफ्ते नई स्विफ्ट सीएनजी कार मारुति कंपनी की ओर से मार्केट में लांच की गई है। वहीं अब सीएनजी पैसेंजर कार सेगमेंट में भी मारुति सुजुकी जल्द ही 10 सीएनजी मॉडल स्कूल लॉन्च करने वाला है। मारुति सुजुकी के सीएनजी कारों की लिस्ट में वैगन आर सीएनजी, डिजायर सीएनजी, मारुती अल्टो 800 सीएनजी, सिलेरियो सीएनजी, ईको सीएनजी और अर्टिगा सीएनजी कार बेस्ट सेलिंग की लिस्ट में चल रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024