कल यानी 3 मई का दिन बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के लिए खास होने वाला है। राज्य की राजधानी पटना में 100 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple Budget) का निर्माण पूरा कर लिया गया है। 3 मई यानी मंगलवार को प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है। इससे भव्य मंदिर में 84 पिलर और 84 कमरे बनाए गए हैं। मंदिर का विधिवत तरीके से उद्घाटन (ISKCON Temple Inaugurated) और प्राण प्रतिष्ठान मंगलवार को होगा।

कल होगा इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन
उद्घाटन में शामिल होने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और राज्य के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को न्योता दिया गया है। मिली खबर के मुताबिक उद्घाटन कार्यक्रम में बड़े चेहरे आने वाले हैं। कार्यक्रम का हिस्सा बने देश और विदेश से भक्त जनों के आने का दौर शुरू हो गया है।

राजधानी के बुद्ध मार्ग पर इस्कॉन मंदिर स्थित है। मंदिर में राजस्थान के मकराना का संगमरमर लगाया गया है। 108 फीट ऊंची मंदिर है और इसमें 84 पिलर हैं। 2 एकड़ एरिया में निर्मित श्री राधा बांके बिहारी जी के चार तल्ले मंदिर को सेमी अंडरग्राउंड बनाया गया है। पहले माले पर प्रसादम हॉल है, यहां हजार लोग एक साथ बैठकर प्रसाद खा सकते हैं। दूसरे तल्ले पर बांके बिहारी जी का गर्भ गृह है। इसके एक ओर राम दरबार और दूसरी ओर चैतन्य महाप्रभु का दरबार है।

मंदिर में प्रसाद बनाने के लिए आधुनिक के किचन बनाया गया है, इस किचन घर में अत्याधुनिक मशीनों के साथ बांके बिहारी की कहानियों को प्रदर्शित किया जाएगा। मंदिर परिसर में गोविंदा रेस्टोरेंट है। यहां श्रद्धालुओं को शुद्ध शाकाहारी खाना मिलेगा। आगंतुकों को ठहरने के लिए 70 कमरे तैयार किए गए हैं। एक साथ तीन सौ गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था मंदिर में की गई है। सुरक्षा के लिहाज से 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरा से मंदिर को लैस किया गया है। मंदिर में स्थित पुस्तकालय में श्रद्धालु ग्रंथों को पढ़ सकते हैं।