बिहार को मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा? तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार मे ठनी

बिहार (Bihar) को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग (Special State Demand For Bihar) शुरू से ही उठती रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसको लेकर समय-समय पर केंद्र सरकार (Central Government) से गुजारिश करते रहे हैं। एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य (Special State Of Bihar के मुद्दे ने राज्य में सियासी बयानबाजी का दौर शुरू कर दिया है। इस मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बड़ी बात कही है।

Cm Nitish Kumar

राज्य को स्पेशल दर्जा दिलाने की मांग पर सियासत तेज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इस मसले पर अभी चर्चा करने की आवश्यकता नहीं है। बिहार के लिए जो जरूरत होती है हम लोग उसके लिए काम करते रहे हैं, इसके लिए केंद्र से भी संपर्क साधते रहे हैं। सीएम नीतीश के इस बयान पर राजद ने निशाना साधा है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव में सीएम नीतीश के इस बयान के वीडियो को ट्वीट कर जवाब दिया है कि राजनीति जरूरत के मुताबिक इस मुद्दे को नीतीश सरकार उठाती है।

Nitish Kumar Vs Tejashwi Yadav

तेजस्वी प्रसाद ने ट्वीट जारी कर लिखा है कि बिहार के मुख्यमंत्री का कहना है कि अब बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि सरकार में वो खुद है। उन्होंने आगे लिखा है कि 17 सालों के सरकार के कारण नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बेरोजगारी, स्वास्थ्य, पलायन, शिक्षा, गरीबी और कृषि में बिहार सबसे आगे है।

Nitish Kumar Vs Tejashwi Yadav

तेजस्वी प्रसाद ने आगे लिखा है कि अपने चिर-परिचित स्वभाव वाले मुख्यमंत्री अपने स्वार्थ और राजनीतिक आवश्यकता के हिसाब से विशेष राज्य के मुद्दा को हवा देते हैं, कभी मुख्यमंत्री अधिकार रैली करते हैं तो कभी कहते हैं विशेष राज्य के दर्जे की बिहार को कोई जरूरत नहीं है। तेजस्वी ने सीएम को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल किया है कि सबसे पिछड़े और गरीब होने के बाद भी इसकी आवश्यकता क्यों नहीं महसूस होती?

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।