बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के बेटियों को एक भरा सौगात दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश में स्थापित होने वाले खेल विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए एक तिहाई सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित कर दी है.इसका आदेश देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इससे खेल की और छात्राएं प्रेरित होंगी और आने वाले दिनों में उनकी संख्या बढ़ेगी।
खेल विश्वविद्यालय राज्य में स्थापित होने से खेलों का काफी बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खेल विश्वविद्यालय से संबंधित प्रस्तावित विधेयक के प्रस्तुतीकरण को देखते हुए यह बड़ा फैसला जारी किया है।
उन्होंने इससे संबंधित सभी अधिकारियों को यथाशीघ्र इस पर विचार विमर्श और स्थल भ्रमण करके फिर से प्रस्तुत करने के लिए कहा है। नीतीश कुमार ने कहा कि जब भी काम करने का मौका मिला है विकास के कई कार्य किए हैं साथ-साथ खेलों को ही प्रोत्साहित करने के लिए काफी सारी कदम उठाए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाया जा रहा है, राजगीर में स्पोर्ट यूनिवर्सिटी की स्थापना होने से राज्य में खेल के काफी बढ़ावा मिलेगा और छात्रों को काफी अच्छे से प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। इसमें स्पोर्ट्स को लेकर काफी जानकारी दी जाएगी। इस इस दौरान कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव वंदना ने प्रस्तुति के माध्यम से बिहार स्पोर्ट यूनिवर्सिटी के बारे में विस्तृत जानकारी रखी
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024