औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के रास्ता हुआ साफ, 205 एकड़ भूमि का किया गया अधिग्रहण

औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए पटना जिले के धनरूआ और फतुहा अंचल में 12 मौजा में कुल 205 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। जिला प्रशासन की तरफ से एचएचआइ को निर्देश दिया गया है कि सरकारी जमीन और रैयती जमीन को लिस्टेड करके उसके हस्तांतरण के लिए सीधे ही यह सूची अपर समाहर्ता के कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। सभी 12 मौजा का थ्रीजी प्रस्ताव एनएचएआइ को भेज दिया गया है। मंगलवार को पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हुई प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग कमेटी की समीक्षा बैठक में इन सभी बातों की जनकारी दी गई। बैठक मे केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी पदाधिकारियों से बातचीत की गई।

205 एकड़ भूमि का किया गया अधिग्रहण

इस दौरान पदाधिकरियो से योजनाओं की स्थिति और उसके कार्यान्वयन में आ रही समस्याओ को लेकर भी बातचीत की गई। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि दनियावां बाइपास एनएच 30 ए फतुहा-हरनौत-बाढ़ की परियोजना के तहत आठ गांवों में 63.04 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है तो वहीं रेलवे परियोजनाओं में कुल 45 मौजा की करीब 541 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही है। जबकि रामपुर डूमरा टाल परियोजना में छह गांवों की करीब 25 एकड़ जमीन अर्जित कर ली गयी है। दानापुर शिवाला-बिहटा एलिवेटेड रोड परियोजना पर काम शुरू किए जाने के लिए कुल 108.984 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। तो वही, पटना गया-डोभी फोरलेन परियोजना के लिए 31गावो में 466. 13 एकड़ भूमि अर्जित की जा चुकी है।

मीठापुर महुली एलिवेटेड रोड मे 16 मंदिर किए जाएंगे शिफ्ट

बता दे कि मीठापुर महुली एलिवेटेड रोड में कुल 16 मंदिरों एवं सिपारा गुमटी के पास की गांधीजी की प्रतिमा को शिफ्ट किया जाना है. इस परियोजना के अंतर्गत पांच मौजों में भूमि के अधिग्रहण किए जाएंगे। अटल पथ फेज 2 के निर्माण का जिम्मा संभाल रही एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहनपुर संप हाउस के समीप फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा और इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए अमीन से नापी करायी जा रही है।

कारगिल चौक से पीएमसीएच फ्लाइओवर के निर्माण के लिए दी गई एनओसी

कारगिल चौक से भाया पीएमसीएच फ्लाइओवर के निर्माण के लिए पीएमसीएच और पटना विश्वविद्यालय की तरफ से एनओसी दी जा चुकी है। लेकिन खुदाबख्श लाइब्रेरी से अब तक एनओसी नहीं मिली है। मेट्रो रेल परियोजना के प्रबंधन की तरफ से बैठक में जानकारी दी गई कि इस परियोजना पर काम किए जाने के लिए मौजा-पहाड़ी थाना नंबर 14 और मौजा रानीपुर थाना नंबर 19 में डिपो के लिए कुल 76 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए कार्रवाई की जा रही है।

गंगा जल उद्वह योजना के अंतर्गत 30.05 एकड़ ज़मीन के अधिग्रहण पर हो कार्य

अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी की तरफ से जानकारी दी गई कि गंगा जल उद्वह योजना के अंतर्गत छह गांवों की कुल 30.05 एकड़ भूमि के अधिग्रहण का काम किया जा रहा है। पटना सिटी पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि सादिकपुर पभेड़ा एसएच वन सड़क में 25 मंदिर हैं जिनमें से 19 बचे हुए हैं। इन्हें स्थानांतरित कराने के स्थान की जरुरत है, जो कि उपलब्ध नहीं हो रही है। मसौढ़ी अनुमंडल में दस और पटना सिटी अनुमंडल में नौ मंदिर हैं।

Leave a Comment