New SUV Launch in India: भारत में लॉन्च होने वाली है ये नई SUV Cars, जाने कौन है बेस्ट

अगर आप भी नई एसयूवी कार (Sew SUV Car) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बता दें कि फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी Citroen जल्द ही भारत में अपनी नई एसयूवी कार लांच (New SUV Car Launch In India) करने वाली है। बता दे कंपनी ने कुछ महीने पहले ही भारत में अपने C3 हैचबैक कार को लांच किया था। वहीं अब कंपनी भारत के लिए अपनी 3 और नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसमें से एक हैचबैक, एक नई कॉन्पैक्ट एसयूवी और एक को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। लॉन्च की तैयारी कर रही Citroen कंपनी ने नई एसयूवी की टेस्टिंग शुरू कर दी है। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट किया गया था। ऐसे में आइए हम आपको बताएं कि Citroen कंपनी की इस नई एसयूवी कार का डिजाइन, फीचर्स और कीमत क्या है।

Citroen SUV कार का डिजाइन कैसा है?

फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी Citroen जल्द ही अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV को Stellantis के CMP (कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) पर तैयार कर भारत में लॉन्च करने वाली है। Citroen का इस नई एसयूवी कार में आपको एक 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। ये इंजन 130bhp की पॉवर जेनरेट करने वाला होगा। साथ ही इसमें एलईडी टेल-लाइट्स, ब्लैक प्लास्टिक क्लैड्डिंग, एयर डैम के साथ एलईडी डीआरएल, सिग्नेचर ग्रिल, एलईडी हेडलैंप, क्रोम फिनिश, सिट्रोएन के सिग्नेचर लोगो, एलईडी लाइटिंग सिस्टम, एलईडी टर्न इंडिकेटर और रूफ रेल भी दिये जाने की उम्मीद जताई जा रही है। ये सब देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि Citroen की एसयूवी कार का लुक जबरदस्त होने वाला है।

whatsapp channel

google news

 

Citroen SUV कार मार्केट में किसे देगी टक्कर

Citroen की ये नई SUV कार सिर्फ बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑटो सेक्टर में धमाल ही नहीं मचायेगी, ब्लकि कई शानदार कारों को टक्कर भी देगी। Citroen की इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Citroen C3 की अगली पीढ़ी C3 Aircross हो सकती है। मालूम हो कि यह SUV लगभग 4.3 मीटर लंबी होगी। फिलहाल इसकी टेस्टिंग का काम कंपनी द्वारा शुरू कर दिया गया है। लॉचिंग के बाद ये नई कॉम्पेक्ट Citroen SUV कार का भारत के ऑटो सेक्टर में मौजूद Skoda Kushaq, Kia Seltos, Hyundai Creta, MG Astor और VW Taigun को जबरदस्त टक्कर दे सकती है।

Citroen की इलेक्ट्रिक हैचबैक भी जल्द होगी लॉन्च

इसके अलावा Citroen एक नई इलेक्ट्रिक कार भी जल्द ही मार्केट में लॉन्च हो सकती है। ये एक C3 हैचबैक कार होगी. इस कार को इस साल के अंत तक अनवील करने की उम्मीद जताई जा रही है। यह नई कार CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म आधारित होगी और इसमें एक 50kWh का बैटरी पैक मिल सकता है। इसके साथ ही इस कार में इस्तेमाल किया जाने वाला इलेक्ट्रिक मोटर 136PS की पॉवर और 260 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। मालूम हो कि इस कार की रेंज 360 किलोमीटर से अधिक बताई जा रही है। हालांकि इसे लेकर कंपनी की ओर से अभी कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है।

Share on