लोजपा पार्टी मे इन दिनों अंदरूनी घमासान् मचा हुआ है। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपनी ही पार्टी मे अलग थलग पड़ गए है। पार्टी अपने अस्तित्व के गंभीर संकट से गुजर रही है। चिराग पसवान को छोड़कर पाँच सांसदों ने पशुपति पारस को अपना नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया है, लेकिन चिराग पासवान का अभी भी कहना है कि वे ही पार्टी के सन्विधान के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
अगले हफ्ते पाँच जुलाई को चिराग पासवान बिहार आनेवाले हैं, जिसे देखते हुए उनके समर्थको ने पटना एयरपोर्ट पर ही उनके स्वागत की तैयारी पूरी कर ली है। चिराग पासवान 5 जुलाई के ही दिन अपने पिता रामविलास पासवान के कार्य क्षेत्र रहे हाजीपुर से आशीर्वाद् यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपने स्वर्गीय पिता को याद करके भावुक हो जाते हैं, उनकी आँखों से आंसू निकल जाते हैं। वे कहते हैं,उनके पिता जहां भी होंगे, परिवार मे चल रही चीजो को देखकर खुश नहीं होंगे।
चिराग पासवान ने ये भी कहा कि पिता के जाने के बाद नहीं लेकिन अब वे अनाथ हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर परिवार से धोखा ना मिला होता तो बाहर वाले उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाते। चाचा पशुपति पारस के अलग रुख अपनाने के बाद चिराग अपनी ही पार्टी मे बहुत अकेले पड़ गए हैं।
चिराग पासवान ने अपने माँ रीना पासवान के बारे मे कहा कि उनकी माँ उनकी ताकत है। पिता के गुजर जाने के बाद वे मजबूती से उनके साथ खडी है और माता पिता दोनों का फर्ज निभा रही हैं। चिराग ने अपने चाचा के बारे मे कहते हुए कहा कि बाकी तो वे सह लेंगे, लेकिन चाचा जो कुछ भी कर रहे हैं, उसे देखकर पापा खुश नहीं होंगे, बस इसी बात का दुःख है।