बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग, चिराग ने कहा- नहीं थम रहे अवैध शराब से मौत के मामले

बिहार में लागू शराबबंदी कानून (Liquor Law In Bihar) के बावजूद राज्य के कई हिस्सों से अवैध व जहरीले शराब (Illicit Liquor) पीने से सामने आ रहे मौत के मामले थम नहीं रहे हैं। राज्य में लगातार जहरीली शराब पीने से बढ़ रहे मौत के मामलों को लेकर लोजपा प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने राज्य में राष्ट्रपति शासन (Presidents Rule In Bihar) लगाने की मांग उठाई है। इस दौरान चिराग पासवान ने इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील करते हुए राज्यपाल फागू चौहान को पत्र भी लिखा है।

राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग

चिराग पासवान ने इस मामले पर मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि- उनकी पार्टी ने राज्यपाल फागू चौहान को पत्र लिखकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि बिहार में अवैध शराब से हो रही मौतों को रोकने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाना बेहद जरूरी है। राज्य के सारण जिले से इसी हफ्ते कथित तौर पर जहरीली शराब पीने वाले 15 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में लागू शराब बंदी कानून के बावजूद भी अवैध और जहरीली शराब से मौत के सामने आते मामले सभी को हैरान कर रहे हैं।

मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने बताया कि हमने बिहार में अवैध शराब से हो रही मौतों को रोकने के लिए राज्यपाल से राष्ट्रपति शासन की अपील की हैं। हमने केंद्र द्वारा राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करने के लिए राज्यपाल से आग्रह किया है।

याद दिला ने एक समय पर खुद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून का समर्थन किया था। दरअसल साल 2016 में नीतीश सरकार ने राज्य में शराबबंदी लागू की थी, लेकिन इसके बावजूद लगातार अवैध शराब से मौतों की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसे लेकर इन दिनों विपक्ष सरकार का घेराव कर रही है।

Kavita Tiwari