बिहार: एक साथ आए चिराग पासवान और तेजस्वी यादव! कहा- लालू परिवार से है पुराना नाता

लोजपा के सांसद चिराग पासवान और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को राबड़ी आवास पर मुलाकात की। दरअसल जमुई सांसद चिराग पासवान तेजस्वी से मुलाकत कर अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि को लेकर किए जाने वाले कार्यक्रम के लिए न्यौता देने आए हुए थे। चिराग पासवान यह कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जो 12 सिंतबर को पटना के श्रीकृष्णापुरी के आवास पर होगी। चिराग पासवान ने इससे पहले सोनिया गांधी से भी मुलाकात करके इस कार्यक्रम में आने के लिए उन्हें आमंत्रित कर चुके हैं।

राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव से मुलाकात करने कर बाद चिराग पासवान ने कहा कि लालू परिवार से हमारा पुराना नाता है। उन्होंने पुराने रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा कि रामविलास पासवान और लालू यादव के बीच अच्छी मित्रता थी। चिराग पासवान ने इस दौरान यह भी कहा कि गुरुवार के दिन वे राजधानी दिल्ली में लालू यादव से भी मुलाकात कर सकते हैं।

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने ख़ुशी प्रकट करते हुए कहा कि आज चिराग भाई हमसे मिलने आए हैं ये मेरे लिए खुशी की बात है। उन्होंने भी इस बात को दोहराया कि हमारे परिवार का रामविलास पासवान जी के परिवार से पुराना नाता है। तेजस्वी ने पिता लालू प्रसाद के कार्यक्रम में शामिल होने की बात पर कहा कि अगर लालू जी की तबियत में सुधार होता रहा और वे पटना आ सके तो रामविलास पासवान जी की बरसी में भी जरूर हिस्सा लेंगे।

अपने चाचा को भी दिये हैं आमंत्रण

लोजपा के सन्स्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पिछले साल 8 अक्टूबर को हो गया था। लेकिन चिराग पासवान हिन्दू कैलेंडर के हिसाब से 12 सिंतबर को पिता की बरसी का कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम के लिए लगभग साढ़े आठ हजार आमंत्रण पत्र बांटे गए हैं। तेजस्वी यादव से मुलाकात करने के पूर्व चिराग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, भाई प्रिंस राज समेत कई नेताओं को इस समारोह मे आने के लिए आमंत्रण दे चुके हैं

whatsapp channel

google news

 
Share on