बड़ी माँ से मिलने पर बिलख कर रो पड़े चिराग, कहा- ” माँ, चाचा ने मेरे साथ गलत किया है”

लोजपा मे फूट पड़ने के बाद पार्टी दो भाग मे बंट चुकी है। एक पारस गुट हो चुका है तो वहीं अभी भी चिराग को चाहने वाले उनके समर्थक मौजूद है। पार्टी के दो गुटों मे विभाजित होने के बाद चिराग पासवान ना केवल अपनी पार्टी मे अकेले हो गए हैं, बल्कि परिवार मे भी अलग-अलग पड़ चुके है। चाचा से आहत होकर वह कई बार इस बात को कह चुके हैं कि पिता की मौत के बाद तो नही लेकिन चाचा के धोखे के बाद वह अनाथ हो गए हैं।

बड़ी माँ से मिलते ही रोने लगे चिराग :-

बड़ी माँ से मिलने पर बिलख कर रो पड़े चिराग, कहा- " माँ, चाचा ने मेरे साथ गलत किया है"

वैसे इनदिनों पार्टी और परिवार के लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए चिराग आशीर्वाद यात्रा पर निकले हुए हैं। इसी क्रम में वह शुक्रवार की शाम खगड़िया के शहरबन्नी गांव पंहुचे, जहां उनकी बड़ी माँ और स्वर्गीय राम विलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी रहती हैं। गाँव पहुंचते ही चिराग अपनी बड़ी माँ से मिले और उन्हें देखते ही वह भावूक हो गए।

बड़ी माँ से मिलने पर बिलख कर रो पड़े चिराग, कहा- " माँ, चाचा ने मेरे साथ गलत किया है"

बड़ी माँ को देखते ही चिराग ने उन्हें गले लगा लिया और चाचा की शिकायत करते हुए बिलख-बिलख कर रोने लगे। रोते हुए उन्होंने बड़ी माँ से कहा ” माँ चाचा ने मेरे साथ गलत किया है।” फिर बड़ी माँ ने उन्हें सांत्वना देते हुए कहा, “बेटा सब ठीक हो जाएगा। तुम खुद को अकेला क्यों समझते हो, हम सब तुम्हारे साथ है।” इतना ही नही चिराग पासवान को उनकी बड़ी माँ ने अपने हाथ से खीर खिलाई और सिर पर पगड़ी भी बांधी।

“चाचा ने बहुत गलत किया है” – चिराग :-

बड़ी माँ से मिलने पर बिलख कर रो पड़े चिराग, कहा- " माँ, चाचा ने मेरे साथ गलत किया है"

आपको बतादें कि चिराग पासवान अपनी बड़ी माँ से काफी लंबे समय के बाद मिले थे और एक दूसरे से मिलकर दोनों भावूक होकर रोने लगे। फिर चिराग ने अपने चाचा की शिकायत बड़ी माँ से की और कहा कि पापा के गुजरने के बाद चाचा ने मेरे साथ बहुत गलत किया है। इतना सुनते ही राजकुमारी देवी ने चिराग को अपने गले से लगा लिया और सांत्वना देते हुए हुए बोली की सब ठीक हो जाएगा।

बड़ी माँ से मिलने पर बिलख कर रो पड़े चिराग, कहा- " माँ, चाचा ने मेरे साथ गलत किया है"

बेहद कम लोग ही ये जानते होंगे कि चिराग पासवान के पिता और दिवंगत नेता स्वर्गीय् रामविलास पासवान ने अपने जीवनकाल में दो शादियां की थी और राजकुमारी देवी उनकी पहली पत्नी हैं जिसे चिराग बड़ी माँ कहकर बुलाते हैं। 14 साल की उम्र में रामविलास पासवान ने राजकुमारी देवी से साल 1960 में शादी की थी। लेकिन फिर शादी के 23 साल बाद साल 1983 में उन्होंने राजकुमारी को छोड़ रीना वर्मा से दुसरी शादी कर ली थी। चिराग पासवान् रीना वर्मा और रामविलास पासवान के बेटे हैं।

Leave a Comment