Sunroof Cars: आ गई सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार, बेस्ट फीचर के साथ मिलेगी जबरदस्त माइलेज, जाने कीमत

Cheapest Sunroof Cars: दुनियाभर के तमाम हिस्सों में गाड़ियों की बढ़ती डिमांड के साथ-साथ सनरूफ वाली कारों की डिमांड भी बढ़ रही है, लेकिन सनरुफ वाली कार होने के साथ ही यह बात भी लाजमी है कि कार के दाम ऊपर पहुंच जाते हैं। दरअसल ऑटो सेक्टर में सनरूफ वाले वेरिएंट थोड़े महंगे ही मिलते हैं, लेकिन अगर आप सस्ती सनरूफ वाली कार (Sunroof Car) खरीदना चाहते हैं तो आप इन कारों को बतौर ऑप्शन देख सकते हैं। ये आपकी पसंद के साथ-साथ आपके बजट का भी पूरा ख्याल रखते हैं। बता दे इनके बेस वेरिएंट की कीमत 8 लाख रुपए से भी कम है।

हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)

सनरुफ वाली कारों में हुंडई वेन्यू सस्ती कारों की लिस्ट में आती है। बात इसकी कीमत के करे तो बता दें कि 7.53 लाख रुपये से 12.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच इसके वेरियंट मार्केट में उपल्बध है। साथ ही इस कार के वेरिएंट के आधार पर इसमें आपको बेस्ट फीचर भी मिल रहे है, जिसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, सनरूफ, ऑटो एसी और वायरलैस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

किआ सोनेट (Kia Sonet)

इस लिस्ट में अगली कार किआ सोनेट है, जिसकी कीमत 7.49 लाख रुपये से 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। वहीं बात इसके वेरिएंट के आधार पर करे, तो बता दें इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले वाला 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ-साथ एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर भी मिलते हैं।

मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza)

इस लिस्ट में अगला नाम मारुति सुजुकी ब्रेजा कार है, जिसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। वेरिएंट के आधार पर इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, हेडअप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स के साथ-साथ सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

टाटा नेक्सन (Tata Nexon)

इस लिस्ट की अगली टाटा नेक्सन है, जिसकी कीमत 7.60 लाख रुपये से 14.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इस कार के वेरिएंट के आधार पर इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल रहा है। साथ में इस कार में आपको सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल के साथ-साथ रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।