LPG Price : भारत में सबसे सस्ता मिलता है रसोई गैस का सिलेंडर, जाने क्या है दुनियाभर में दाम?

भारत में हर महीने 2 महीने में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, लेकिन इसके बावजूद भी दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले भारत में सबसे सस्ता घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) मिलता है। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister of Petroleum and Natural Gas Hardeep Singh Puri) ने सोमवार को दुनिया के कई देशों का डाटा साझा करते हुए बताया कि भारत में रसोई गैस की कीमत (LPG Price) हो रही बढ़ोतरी के बाद भी यह दूसरे देशों के मुकाबले सस्ता है।

भारत में मिलता है सबसे सस्ता रसोई गैस सिलेंडर

गौरतलब है कि ऑयल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर पर ₹50 की बढ़ोतरी कर रहे हैं। मौजूदा समय में दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत ₹1053 है। वही लगातार बढ़ते दामों को लेकर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत में रसोई गैस की कीमत दूसरे देशों की तुलना में काफी कम है। इस दौरान उन्होंने कहा अमेरिका, पाकिस्तान, कनाडा, श्रीलंका, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया और भारत सहित 7 देशों में रसोई गैस की तुलना में सबसे सस्ता रसोई गैस भारत में मिलता है।

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया और भारत सहित 7 देशों के रसोई गैस सिलेंडर के दामों की तुलना की गई, जिसके बाद पेट्रोलियम मंत्री ने सिलेंडर की कीमतों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि ईंधन की कीमतों को इससे अलग करके नहीं देख सकते। यहां यह भी देखना होगा कि वैश्विक बाजारों में मौजूदा हालात क्या है। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों को भी ध्यान में रखना जरूरी है। दूसरी ओर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी लगभग ₹200 की कटौती की गई है। इससे पता चलता है कि केंद्र सरकार ने में कामयाब रही है।

किस देश में कितनी है रसोई गैस सिलेंडर की कीमत

  • भारत- 1,053 रुपये (दिल्ली)
  • पाकिस्तान- 1,113.73 रुपये
  • नेपाल- 1,139.93 रुपये
  • श्रीलंका- 1,343.32 रुपये
  • यूएस- 1,754.26 रुपये
  • ऑस्ट्रेलिया- 1,764.67 रुपये
  • कनाडा- 2,411.20 रुपये

बात भारत के आंकड़ों की करे तो बता दे दिल्ली में 1,053 रुपये, मुंबई में 1,052.50 रुपये, कोलकाता में 1,079 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये सिलेंडर के दाम पहुंच गए है।

Kavita Tiwari