ठंड मे पेट भर खाइये काजू, भारत के इस राज्य में मिलता है ₹30 किलो काजू, झोला भरकर खरीदते हैं लोग

Cheapest Kaju In India: सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स की मांग काफी ज्यादा बढ़ जाती है. अपने स्वाद और पोषक तत्वों से भरपूर होने के वजह से काजू काफी ज्यादा खाया जाता है. भारत के बाजारों में काजू की कीमत 800 से ₹1000 प्रति किलोग्राम है. हालांकि भारत में एक ऐसा जगह भी है जहां काजू 30 से ₹100 प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिलता है.

झारखंड के इस जिले में मिलता है सस्ता काजू: Cheapest Kaju In India

झारखंड के जामताड़ा नाम के जिले में काफी सस्ता काजू मिलता है. जामताड़ा को भारत की फिशिंग राजधानी भी कहा जाता है. पर जामताड़ा में बेहद सस्ते दर पर काजू बेचा जाता है. जामताड़ा शहर से महज 4 किलोमीटर दूर नाला नाम का एक गांव है जिसे झारखंड का काजू शहर कहते हैं. इस गांव में आपको 20 से 30 रुपए प्रति किलोग्राम की कीमत पर काजू आसानी से मिल जाएगा.

जानिए क्यों कम है काजू की कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झारखंड के नाला में काजू कम कीमत पर बिकने का यह कारण है कि यहां के किसान 50 एकड़ के क्षेत्र में काजू की खेती करते हैं. सूत्रों की माने तो काजू के बागान की जानकारी सभी को तब हुई जब वन विभाग ने 2010 के आसपास नाला गांव की जलवायु और मिट्टी को काजू की खेती के लिए अनुकूल पाया था.

इसके बाद इस गांव में बड़े पैमाने पर काजू की खेती होने लगी. जैसे ही पौधों में काजू के फल लगते हैं,उन्हें इकट्ठा कर लेते हैं और सड़क के किनारे आधे पौने दाम पर बेच देते हैं. यह क्षेत्र विकसित नहीं है यही वजह है कि यहां के लोग काजू की वैल्यू नहीं समझ पाते.

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  लगवाये Wifi, फ्री में मिलेगा 32 इंच का Smart TV और होम प्रोजेक्टर, मंथली प्लान भी है बेहद सस्ता

सूत्रों की माने तो जब इस कृपानंद झा जामताड़ा के डिप्टी कमिश्नर थे, उस समय उन्हें पता चला कि नाला की मिट्टी और जलवायु परिस्थितिया काजू की खेती के लिए उपयुक्त है. इसके बाद कृपानंद झा ने कृषि वैज्ञानिकों से बातचीत किया.

Also Read: Bihar News: स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के खाते मे जल्द आएगे 50-50 हजार रुपए, भेजने की प्रक्रिया शुरू

इसके बाद वन विभाग के पहल पर नाला में 50 एकड़ जमीन पर काजू की खेती की गई. कहा जाता है कि काजू की खेती से यहां के किसानों को खास फायदा नहीं है क्योंकि यहां के लोग काजू का वैल्यू नहीं समझ पाते और कम रेट में इसे बेच देते हैं.

Share on