Ola का दिवाली धमाका! आ गया सबसे सस्ता Electric Scooter, जाने कितनी है कीमत?

Ola Electric Scooter: देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीक्लस की डिमांड में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। इस कड़ी में ओला कंपनी भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए कंपनी अपना किफायती स्कूटर Ola S1 लेकर आई थी, जो कि कंपनी के प्रीमियम स्कूटर Ola S1 Pro का छोटा वर्जन कहा जा रहा है।

दिवाली पर धमाका करने वाली है ओला कंपनी

वहीं अब कंपनी दिवाली पर एक और धमाका करने की तैयारी कर रही है। इस बात का ऐलान खुद कंपनी के सीईओ ने किया है। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर को ओला एक और बड़ा ऐलान करेगी। यह ऐलान कंपनी के नए स्कूटर को लेकर होगा, जो कि बिल्कुल नया प्रोडक्ट होगा। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि ओला एक और किफायती स्कूटर लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत 80,000 रुपए से भी कम हो सकती है।

ओला कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी उन्होंने लिखा- ‘हमारा दिवाली इवेंट 22 अक्टूबर को होगा. ओला की ओर से अब तक की सबसे बड़ी घोषणाओं में से एक. जल्दी मिलते हैं!’ । इसे लेकर सामने आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के नए स्कूटर में Ola s1 जैसे ही फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसका बैटरी पैक उनके मुकाबले थोड़ा छोटा हो सकता है।

whatsapp channel

google news

 

क्या है Ola S1 की फीचर्स और कीमत?

ओला कंपनी का पहले से लॉन्च OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी धमाल मचा रहा है। बता दें कंपनी ने इसे इसी साल 15 अगस्त को लॉन्च किया था। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। Ola S1 में 2.98kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। Ola S1 फुल सिंगल चार्ज पर 141 किमी की रेंज दे सकता है। वहीं बात इसके दूसरे वर्जन की करे, तो बता दे कि कंपनी का ये दूसरा स्कूटर भी Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने में S1 Pro जैसा लगता है। इसमें 3.9kWh का बैटरी पैक मिलता है और उसकी कीमत 1,39,999 रुपये है।

Share on