Cheap And Best Electric Scooter: देश के तमाम हिस्सों में इन दिनों इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस कड़ी में तमाम दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक को मार्केट में लॉन्च कर रहे हैं। हालांकि इन सभी स्कूटर की कीमत 1,00,000 से ज्यादा है। बाजार में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर महंगे हैं। हालांकि ओला जल्द ही किफायती स्कूटर लॉन्च करने की बात कह रहा है, लेकिन फिलहाल बाजार में उसके कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 लाख रुपए से कम की कीमत पर मौजूद नहीं है।
वहीं बात ऑटो सेक्टर की करें तो बता दें कि मार्केट में ओला के अलावा टीवीएस, बजाज चेतक और एखर के भी इलेक्ट्रिक स्कूटर है, लेकिन इनकी कीमत भी काफी ज्यादा है। ऐसे में आइए हम आपको हीरो इलेक्ट्रिक के कुछ ऐसे स्कूटर के बारे में बताते हैं, जिसकी कीमत 60,000 रुपए से भी कम है। खास बात यह है कि यह आपको बेहतरीन रेंज भी देता है।
मालूम बो कि हीरो के किफायती रेंज वाले तीन स्कूटर अभी मार्केट में मौजूद है, जिनकी कीमत ₹59000 से शुरू होती है। कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स और रेंज के साथ ये स्कूटर आप की लगभग सभी डिमांड पर खरे उतरते हैं। हीरो कंपनी की ओर से मार्केट में उतारे गए इन स्कूटर का एकमात्र उद्देश्य कम बजट के साथ अपने ग्राहकों की जरूरत को पूरा करना है।
EDDY इलेक्ट्रिक स्कूटर
कम बजट के बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में सबसे पहला नाम एडी इलेक्ट्रिक स्कूटर का है। हालांकि यह कम बजट में भी सबसे महंगा स्कूटर है। बता दे इसकी कीमत ₹72000 से शुरू होती है। यह स्कूटर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ मिलता है, जिसकी टॉप स्पीड की बात करें तो बता दें कि यह 25 केएमपीएच तक जाता है। वहीं एडी इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होता है। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल 5 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं इसके फीचर्स भी काफी शानदार है और साथ ही इसमें फाइंड माय बाइक, यूएसबी पोर्ट, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स मोड जैसे जरूरी फीचर्स भी आपको दिए गए हैं।
OPTIMA CX इलेक्ट्रिक स्कूटर
किफायती स्कूटर की लिस्ट में अगला नाम ऑप्टिमा सीएक्स का है, जिसकी कीमत 67,000 रुपए एक्स शोरुम बताई जा रही है। बात इसकी रेंज की करें तो बता दें कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 82 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। हालांकि इस स्कूटर की टॉप स्पीड एडी से बहुत ज्यादा है और यह 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़क पर फर्राटा भरने में सक्षम है। इसे चार्ज करने में 5 घंटे लगते हैं। इस स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको पोर्टेबल बैटरी दी गई है। यानी इस को चार्ज करने के लिए आप बैटरी को अपने साथ निकाल कर कहीं भी ले जा सकते हैं और चार्ज होने के बाद इसे आसानी से लगा भी सकते हैं। ऐसे में आपको चार्जिंग सॉकेट को अलग से इंस्टॉल करवाने की जरूरत नहीं होती।
FLASH LX इलेक्ट्रिक स्कूटर
किफायती और बेहतरीन स्कूटर की लिस्ट में एक नाम हीरो कंपनी के सबसे किफायती स्कूटर फ्लैश एक्स का भी है। इस स्कूटर की कीमत 59,000 रुपए बताई जा रही है। इस स्कूटर में भी आपको पोर्टेबल बैटरी का ऑप्शन दिया गया है, जिसे आप आसानी से निकाल कर महज 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। यह स्कूटर सिंगल चार्ज होने के बाद 85 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। वह इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इस स्कूटर में आपको दो कलर ऑप्शन मिलते हैं। बात इसके बेहतरीन फीचर की करें तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी पोर्ट, अलॉय व्हील जैसे जरूरी फीचर भी दिए गए हैं।