Cheapest CNG Cars: देश भर के तमाम हिस्सों में इन दिनों पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-diesel Price Today) आसमान छू रहे हैं। ऐसे में लगातार बढ़ रहे दामो को देखते हुए लोगों के बीच सीएनजी गाड़ियों (CNG Car In India) के प्रति खासा रुझान देखने को मिल रहा है। भारी मात्रा में लोग कार खरीदते समय सीएनजी कार को चुन रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पेट्रोल-डीजल की कारों के मुकाबले सीएनजी कारों के संचालन में कम खर्च आता है।
तेजी से बढ़ रहा सीएन के प्रति रुझान
लोगों के बीच सीएनजी कारों के बढ़ते रुझान के दो मुख्य कारण है, जिसमें पहला यह है कि सीएनजी कार ज्यादा माइलेज देती है और दूसरा यह कि इसमें पेट्रोल के मुकाबले काफी कम खर्च आता है। पेट्रोल-डीजल के मुकाबले अब सीएनजी भी महंगा होता जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी सीएनजी कार चालकों के लिए सस्ता पड़ता है।
बात सीएनजी के दाम की करें तो बता दे कि आज सीएनजी कई जगहों पर ₹80 प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी इसकी कीमत पेट्रोल और डीजल के मुकाबले सस्ती है क्योंकि देश भर के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है, तो कई जगहों पर डीजल की कीमत 95 से ऊपर पहुंच गई है।
मारुति अल्टो सीएनजी
Maruti Alto CNG: सस्ती सीएनजी कारों की लिस्ट में देश की सबसे बड़ी वाहन कार निर्माता कंपनियों में गिनी जाने वाली मारुति कंपनी की कई सीएनजी कारें शामिल है। मारुती कंपनी का अपनी सीएनजी कार को लेकर दावा है कि अल्टो सीएनजी कार 31.59 किलोमीटर का माइलेज देती है, जिसमें 796 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 35.3 किलो वाट पावर और 69 एमएम का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इस कार की कीमत 3.39 लाख रुपए से 5.3 लाख रुपए एक्स शोरूम है।
मारुति सुजुकी एक्सप्रो सीएनजी
Maruti suzuki s presso cng: इसके अलावा कंपनी ने अपनी दूसरी कार मारुति सुजुकी एक्स प्रो सीएनजी वर्जन की जानकारी भी साझा की है। कंपनी का दावा है कि यह कार 31.2 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 59 पीएस पावर और 78 एमएम टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इस कार की कीमत 4.25 लाख रुपए से शुरू है और इसके हाईएस्ट वेरिएंट की कीमत 6.10 लाख रुपए तक जाती है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी
Maruti Suzuki Celerio CNG: इसके साथ ही मारुती कंपनी ने अपनी तीसरी कार मारुति सेलेरियो सीएनजी को लेकर भी रिपोर्ट साझा की है, कंपनी ने दावा किया है कि ये 35.6 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है। इस कार की कीमत 5.25 लाख रुपये से 7 लाख रुपये तक जाती है।साथ ही कार में 998 सीसी का इंजन भी दिया गया है, जो 57hp पावर और 82.1 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम बताया जाता है।
टाटा टियागो सीएनजी
Tata Tiago CNG: मारुती कंपनी के अलावा टाटा टियागो कंपनी की नाम भी इस लिस्ट में शामिस है। टाटा टियागों का सीएनजी वर्जन इसी साल लॉन्च किया गया है। इस कार को कंपनी ने कुल 5 वेरिएंट में उतारा है, जिसमें सीएनजी किट भी कंपनी ऑफर करती है। इस सीएनजी किट के साथ टाटा टियागो की कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.82 लाख रुपये तक जाती है। ये कार 26KM का माइलेज देती है। बता दे यह सभी कीमते एक्स शोरूम के आधार पर दी गई है।