सबसे सस्ती बाइक को लॉन्च करने को तैयार Triumph, जाने कब होगी लॉन्च और कितने धासूं है इसके फीचर

Bajaj Triumph Bike Price, Mileage And Feature: साल 2017 में बजाज कंपनी में Triumph के साथ साझेदारी की थी। वहीं इस साझेदारी के बाद से दोनों मिलकर ऑटो इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल लॉन्च कर रहे हैं। इस कड़ी में बजाज कंपनी जल्द ही एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। बता दे यह बाइक 5 जुलाई को लॉन्च होगी। इस नई बाइक को Bajaj Triumph के रूप में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में आइये हम आपको इसके इंजन से लेकर फीचर तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

कैसा होगा Bajaj Triumph बाइक का इंजन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बजाज कंपनी कि इस नई बाइक में आपको 350-400 सीसी का इंजन मिल सकता है। बता दे यह बाइक लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित एक सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ पेश की जायेगी। साथ ही इसमें कंपनी आपरों रियर में मोनोशॉक, USD फ्रंट फोकर्स, ड्यूल चैनल एबीएस (ABS) के साथ-साथ इसके साथ ही दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन भी ऑफर करेगी। साथ ही इस बाइक में आपको राइड-बाय वायर, राइडिंग मोड्स, स्लिपर क्लच और एडजस्टेबल लीवर जैसे धमाकेदार फीचर्स भी कंपनी ऑफर कर सकती हैं।

बतादे कि बजाज कंपनी काऱपी लंबे समय से इस सेगमेंट में बाइक्स का निर्माण कर रही है। तो इस मामले में कंपनी अब पूरी तरह से एक्सपर्ट हो गई है। वहीं ये माना जा रहा है कि प्रीमियम ब्रांडिंग के बावजूद इन दिनों कंपनियों की बाइक्स सकी कीमत मार्केट में मौजूद इस सेगमेंट की दूसरी बाइकस से कम है। बजाज की ट्रायम्फ एंट्री रेंज के लिए भारत को एक एक्सपोर्ट हब भी बनाने की प्लानिंग कर रही है।

कब लॉन्च होगी Bajaj Triumph बाइक

Bajaj Auto और Triumph के बीच करीबन 6 साल पहले साझेदारी हुई थी, जिसके तहत बन रही नई बाइक पहले के मुकाबले ज्यादा पॉवरफुल इंजन ऑफर कर रही है। साथ ही इसमें धमाकेदार आधुनिक फीचर्स भी ग्राहकों को ऑफर किये जा रहे हैं और कंपनी सेफ्टी का भी खास तौर पर ख्याल रख रही है। 5 जुलाई को आने वाली इस Bajaj Triumph बाइक की कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है।

whatsapp channel

google news

 
Share on