India Cheapest Bike List: भारतीय बाजार में इन दोनों कंप्यूटर सेगमेंट की बाइक का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। कम कीमत में बेहतर माइलेज और धांसू फीचर सब कुछ इस बाइक में मिल जाता है। यही वजह है कि लोग इन बजट वाली बाइक्स को खरीदना खास पसंद करते हैं। कम बजट में बेहतरीन बाइक के सेगमेंट में हमेशा से हीरो मोटरकॉर्प और बजाज का दबदबा रहा है। ऐसे में आइए हम आपको भारत में मौजूद 3 सबसे सस्ती बाइक(India Cheapest Bike) के बारे में बताते हैं, जो आपकी जेब के बजट में भी फिट होंगी और आपके डिमांड ड्राफ्ट पर भी हिट साबित होंगी।
Bajaj CT 100
कम कीमत में धांसू बाइक ढूंढने वालों के लिए बजाज सीटी 100 बाइक सबसे बेस्ट है। ये कम्यूटर सेग्मेंट की सबसे सस्ती बाइक्स है। कंपनी आपकों इसमें BS6 मानक वाले 102cc की क्षमता का एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड इंजन ऑफर करती है, जो कि 7.5bhp की पावर और 8.34Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होती है। बता दे ये इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ अटैच है। बजाज कंपनी की एंट्री लेवल बाइक CT100 की कीमत में लॉन्च के बाद 1,498 रुपये तक का इजाफा कर दिया था, जिसके बाद इसकी कीमत 49,152 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है। ये बाइक 70 से 75 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है।
Bajaj Platina 100
इस लिस्ट की अगली बाइक Bajaj Platina 100 है, जिसे कंपनी ने एक कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया है। इस बाइक में ड्रम और एलॉय वेरिएंट्स शामिल हैं। बता दे Bajaj Platina 100 बाइक में 102cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड DTSi इंजन दिया गया है, जो 7.9PS की पावर और 8.3Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। बता दे लॉन्च के बाद कंपनी ने दोनों वेरिएंट्स की कीमत में 749 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी, जिसके बाद इसकी कीमत 52,915 से 54,669 रुपये हो गई। ये बाइक 80 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है।
Hero HF 100 (India Cheapest Bike)
सस्ती और बेहतरीन बाइक की लिस्ट में अगला नाम Hero HF 100 है। इसका लुक काफी हद तक HF Deluxe में मेल खाता है। बता दे Hero HF 100 बाइक में कंपनी ने डिलक्स मॉडल की ही तर्ज पर 97.2cc की क्षमता के सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है। ये इंजन 8.36PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। माइलेज और परफॉर्मेंस के लिए इसमें फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक को भी दी गई है। बता दे ये बाइक 70 से 75 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। इसकी कीमत 49,400 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
ये भी पढ़ें- सस्ती ही नहीं बल्कि माइलेज और फीचर में भी बादशाह है ये 5 बाइक्स, तीसरे नंबर वाली के तो दिवाने है लोग
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024