सस्ती होने के साथ शानदार है SUV कार, सेफ्टी देख धड़ल्ले से खरीद रहे लोग; देखें डिटेल

Best And Cheap SUV Car In India: हाल-फिलहाल में अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आईये हम आपकों बेस्ट सेलिंग नई SUV कारों के बारे में बताते है, जो बीते महीने की सबसे ज्यादा सेलिंग कार के तौर पर सुर्खियों में छाई हुई है।ऐसे में  आइए हम आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन सी एसयूवी मॉडल्स कार शामिल है, जिन्हें लोग धड़ल्ले से खरीद रहे हैं। बता दे इस लिस्ट में Tata Motors Nexon SUV से लेकर Maruti Suzuki SUV तक का नाम शामिल है।

Tata Motors की इस कार का है लोगों में क्रेज

बेस्ट सेलिंग SUV कारों की लिस्ट में सबसे टॉप पर टाटा मोटर्स की पॉपुलर कार Nexon कार का नाम शामिल है। बता दे कि बीते महीने इस कार की 15,002 यूनिट्स की ब्रिकी दर्ज की गई। वहीं पिछले साल यानी साल 2022 के अप्रैल में कंपनी ने केवल इसकी 13,471 यूनिट्स की ही सेल की थी। आंकड़ों के आधार पर बात करे तो बता दे कि पिछले साल के मुकाबले इस साल इस कार की सेल में 11% की ग्रोथ हुई है।

Hyundai की सेल में हुई बढ़ोत्तरी 

वहीं इस लिस्ट में हुंडई की नई एसयूवी कार का नाम शामिल है। बता दें कि पिछले महीने अप्रैल 2023 में हुंडई क्रेटा की कुल 14,186 यूनिट्स सेल हुई है। वहीं बीते साल के आंकड़ो के आधार पर बात करें, तो बता दे कि साल 2022 के अप्रैल में सेल्स का आंकड़ा 12,651 यूनिट्स का था, यानी कंपनी की बीते साल की दर से इस साल की ग्रोथ में 12 फीसदी की ग्रोथ हुई है।

whatsapp channel

google news

 

Maruti Suzuki की एसयूवी की बड़ी सेल

ऐसे में बता दे कि सिर्फ टाटा मोटर्स और हुंडई की ही नहीं बल्कि मारुति की एसयूवी की डिमांड भी बढ़ी है। बीते साल के मुकाबले इस साल अप्रैल 2023 में Brezza की 11,836 यूनिट्स सेल हुई है। वहीं बीते साल यानी अप्रैल 2022 में इस कार की 11,764 यूनिट्स बिकी थी। ऐसे में इस कार की साल दर साल ग्रोथ का प्रतिशत आंकड़ा 1 फीसदी का है।

Share on