इतनी कम कीमत में लॉन्च हुआ होंडा का ये धांसू स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

Honda Dio 2023 Price, Mileage And Feature Details: अगर आप कम बजट में बेहतरीन स्कूटर का विकल्प तलाश रहे हैं, तो होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) आपके लिए बंपर ऑफर लेकर आई है। दरअसल होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हाल ही में अपना OBD2- कंप्लेंट Honda Dio 2023 स्कूटर को 70,211 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) की किफायती कीमत पर लॉन्च किया है। इसकी खास बात यह है कि हौंडा का यह धमाकेदार स्कूटर स्मार्ट की-लैस फीचर के साथ आ रहा है। ऐसे में आइए हम आपको इस धमाकेदार स्कूटर की कीमत से लेकर फीचर और इसकी माइलेज तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं। साथ ही इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में भी समझाते हैं।

Honda Dio 2023 स्कूटर के फीचर्स

सबसे पहले बात Honda Dio 2023 स्कूटर के फीचर की करते है, जिसमें आपकों 110cc PGM-FI eSP इंजन मिल रहा है, जो मैक्सिमम 7.86PS की पावर और 9.03Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। इसके साथ ही इस स्कूटर के इंजन को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से भी अटैच किया गया है। ऐसे में अगर आप इस स्कूटर को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बता दे कि ये मार्केट में मौजूद इस बजट के स्कूटर में समार्ट फीचर से लैस सबसे बेस्ट स्कूटर बताया जा रहा है।

इसके अलावा Honda Dio 2023 में आपकों एक नया फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल भी दिया गया है। खास बात ये है कि ये रेंज, एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी और रीयल-टाइम फ्यूल एफिशिएंसी के मामले में बेस्ट है, क्योकि ये इन सभी का डेटा बीम करता है। इसके साथ ही ये टोटल सर्विस, क्लॉक और ड्यू सर्विस जैसी डिटेल्स भी डिस्प्ले पर शो करता है। बात इसके स्मार्ट फीचर की करें तो इसमें आपकों नया क्लस्टर डीलक्स और स्मार्ट वेरिएंट में आता है। साथ ही इसका इंजन इनहिबिटर के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर भी दिए गए हैं।

Honda Dio 2023 का स्मार्ट Key फीचर

बात इसके स्मार्ट फीचर की करें तो बता दे इस होंडा डियो 2023 में होंडा स्मार्ट की सिस्टम में स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट के साथ-साथ स्मार्ट सेफ जैसे धमाकेदार फीचर भी ऑफर किये गए हैं। इसके अलावा इसमें कुछ और नए बदलाव भी किये गए हैं, जिसमें रिडिजाइन किए गए फ्रंट रिब्स, LED पोजीशन लैंप, अलॉय व्हील्स, स्प्लिट ग्रैब्रिल के साथ गी नया डियो लोगो भी इसके लुक को और अलग बना रहा हैं।

whatsapp channel

google news

 

Honda Dio 2023 स्कूटर की एक ओर खास बात ये है कि इसमें कस्टमर्स की सुविधा के लिए 10 साल का वारंटी पैकेज दिया जा रहा है, जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ-साथ 7 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही है।

Share on