500 रुपए में आता है ये AC, देखें कैसे मिट्टी के मटके से बनाया गया है इसे, बर्फ जैसी ठंडी है इसकी हवा

Cheap Home Made AC: गर्मियों का सीजन दस्तक दे रहा है, ऐसे में तपतपाती गर्मी में एयर कंडीशनर ही एक ऐसी चीज है जो लोगों को राहत देता है। हालांकि एयर कंडीशनर खरीदने के लिए काफी बड़े बजट की जरूरत होती है। ऐसे में आम इंसान के लिए एयर कंडीशनर के बारे में सोचना भी मुश्किल होता है। बता दे आज मार्केट में एयर कंडीशनर की कीमत 40000 से 60000 रुपए के करीब है। ऊपर से इन एयर कंडीशनर के बिल लोगों के बजट को और भी बिगाड़ देते हैं। ऐसे में अगर आप किसी सस्ते एयर कंडीशनर के बारे में सोच रहे हैं, तो आइए आज हम आपको एक ऐसे सस्ते एयर कंडीशनर के बारे में बताते हैं जिसे आप खुद घर पर भी बना सकते हैं। खास बात यह है कि ये एयर कंडीशनर उस चीज से बना है, जिसमें ठंडा करके आप अपना पानी पीते हैं।

मटके से बना एयर कंडीशनर

यह बात जानकर आपको बड़ी हैरानी होगी कि यह सस्ता एयर कंडीशनर एक मिट्टी के मटके से बनाया गया है। यह काफी बेहतरीन है। यह एयर कंडीशनर आप घर में आसानी से बना सकते हैं और इसे बनाने में केवल ₹500 तक का ही खर्च आता है। बात करें इसकी कूलिंग की तो यह इको फ्रेंडली एयर कंडीशनर आपके कमरे को जबरदस्त ठंडा करने में सक्षम है।Cheap Home Made AC

मटके से बनाया गया ये एयर कंडीशनर पूरी तरह से इकोफ्रैंडली होता है। यह तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं, लेकिन साथ ही यह भी बता दें कि इसे महज कुछ ही घंटों में घर पर तैयार किया जा सकता है। इसके लिए मटके के साथ कुछ डिवाइस लगाने की जरूरत है। साथ ही इसमें वेंटीलेशन का भी इंतजाम करना पड़ता है। अगर आप इसके बारे में सोच रहे हैं कि इसे बनाने का तरीका क्या है, तो आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।Cheap Home Made AC

कैसे बनाएं मिट्टी के मटके का एयर कंडीशनर?

मिट्टी के मटके से एयर कंडीशनर बनाने के लिए सबसे पहले आपको घर पर रखे एक पुराने मटके की जरूरत है, आप चाहे तो नया मटका भी खरीद कर ला सकते हैं। इसे एयर कंडीशनर यानी एसी बनाने के लिए आपको इस मटके में सबसे पहले नीचे की तरफ कुछ छेद करने होंगे और उसके बाद इस मटके की ओपनिंग की तरफ आपको एक हाई पावर फैन लगाना होगा। इस हाई पावर फैन की हवा जब मटके के अंदर खींचेगी, तो उसके बाद उस होल में से हवा बाहर निकलेगी। इसके साथ अगर आप इस हवा को बस जैसा ठंडा करना चाहते हैं, तो आपको इस मटके में बर्फ के टुकड़े भी डालने होंगे। इसके बाद आपका यह फैन एयर कंडीशनर जैसी बर्फीली ठंडी हवा देगा।

whatsapp channel

google news

 
Share on