दिल्ली में चाहिये सस्ता फ्लैट, तो जल्दी करे और उठा ले सरकार के इस स्कीम का फायदा

Cheap Flat In Delhi, DDA Scheme: अगर आप दिल्ली में घर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है। दरअसल दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA ने जून 2023 में हाउसिंग की एक स्कीम निकाली है, जिसके तहत ऐसे लोगों को घर मुहैया कराया जा रहा है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कीम के तहत 23,000 नए फ्लैट बनाने की पेशकश दी गई है। बता दे इन फ्लैटों का अलाउंसमेंट कंप्यूटर ड्रॉ के जरिए तैयार किया जाएगा।

क्या है डीडीए की हाउसिंग स्कीम 2023?

दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए ने साल 2023 की हाउसिंग स्कीम को लेकर बड़ी रिपोर्ट जारी की है। बता दे यह रिपोर्ट डीडीए के सदस्य विजेंद्र गुप्ता द्वारा एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान जारी की गई। उन्होंने बताया कि हाउसिंग स्कीम को प्राधिकरण की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद इस पर काम होना शुरू हो गया है। पहले इस योजना को मई में शुरू किया जाना था। हालांकि कुछ परेशानियों के कारण अब ये अब जून में होगी। उन्होंने बताया कि अथॉरिटी की बैठक मई में होने वाली थी, लेकिन नहीं हो पाई ऐसे में यह स्कीम संभवत जून में हो सकती है। अगर बैठक में सब कुछ ठीक रहा तो 23,000 फ्लैटों के लिए आवास योजना को मंजूरी दी जाएगी।

जून में उठाएं DDA की हाउसिंग स्कीम का फायदा

इस कड़ी में DDA के सदस्य विजेंद्र गुप्ता द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक इस बैठक से अप्रूवल मिलने के बाद जून महीने में इस योजना पर तेजी से काम किया जाएगा। डीडीए इसके लिए आवेदन भी जारी कर सकती है। वही औपचारिक लांच से पहले फ्लैटों की कीमत का आईडिया भी लगभग मोटा-मोटे स्तर पर तैयार कर लिया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने बताया कि- डीडीए की ओर से मिलने वाले यह फ्लैट रिठाला, बवाना, नरेला में होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि- इन सेक्सन पर मेट्रो के कॉरिडोर के निर्माण में बहुत से लोगों ने मदद की है, जिसे मेट्रो की कनेक्टिविटी का दायरा और भी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में इन फ्लैटों को इसी तरह के लोगों को देने की प्लानिंग की जा रही है।

whatsapp channel

google news

 
Share on